-समस्या के लिए जागे इंजीनियर ने जाम हुए फाउंटेन को सुधरवाया।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 की ओर पेयजल के लिए बने फाउंटेन पर जमा गंदगी व जाम पड़े चेम्बर्स को सुधारने के लिए जिम्मेदार रेलवे के इंजीनियर अब जागे है। फाउंडेशन की सफाई कराई गई। बल्कि जाम चेम्बर को ठीक करवाकर पानी निकासी के इंतजाम करवाए। इसके बाद यहां पानी के लिए यात्रियों की भीड़ लगने लगी।
फ़ोटो/वीडियो: प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर फाउंटेन के चेम्बर सुधार के बाद लगी यात्रियों की भीड़।
मालूम हो कि न्यूज़ जंक्शन-18 द्वारा यात्रियों की सुविधा की अनदेखी के चलते फाउंटेन की समस्या को दो दिन पहले उठाया था।
इसके बाद आईओडब्ल्यू के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। जाम चेम्बर को ठीक करवाया। इसके साथ ही सफाई भी करवाई गई।
फ़ोटो/वीडियो : दो दिन पहले का यह वीडियो। यहां चेम्बर जाम की स्थिति।
साथ चेम्बर दिखाई देने पर मंगलवार को जमुनब्रिज एक्सप्रेस के वक्त इस फाउंटेन पर यात्रियों ने कतारबद्ध होकर पानी पिया तथा बोतलें भी भरी।