-जेडआरयूसीसी की बैठक में मेंबर व पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के संगठन महामंत्री ने उठाई मांग
न्यूज़ न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पश्चिम रेलवे मुख्यालय मुंबई पर 16 फरवरी को क्षेत्रीय उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक
महाप्रबंधक अशोक मिश्रा की उपस्थिति में हुई। इसमें जेडआरयूसीसी मेंबर व पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के संगठन महामंत्री शिवलहरी शर्मा ने रतलाम में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पहले महाप्रबंधक ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। इसके बाद क्रमवार समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराया गया।
शिवलहरी शर्मा द्वारा पहले अपना परिचय दिया। इसके बाद उन्होंने मांगे उठाई व सुझाव दिए। इस दौरान रतलाम से जुड़ी यात्रियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिलाया। जिसमें प्लेटफार्म नंबर 5 पर 6 शौचालय की मांग प्रमुखता से उठाई गई। इससे कि यात्रियों को सुविधा मिल सके।
गोल्डन टेंपल मेल 12903 को पूर्ववत समय पर परिचालित करने की मांग उठाई गई। इससे कि यात्रियों को लाभ मिल सके। दरअसल वर्तमान में इस ट्रेन का जो समय निर्धारित है। इससे यात्रियों को बहुत ही असुविधा होती है।
गाड़ी नंबर 22 975/22976 बांद्रा-रामनगर एक्सप्रेस के फेरे को बढ़ाया जाए। यह वर्तमान में सप्ताहिक चलाई जा रही है। ऐसे में यात्रियों को असुविधा होती है। विशेष तौर पर उत्तराखंड में तीर्थ स्थानों पर भ्रमण करने में असुविधा ही रही है।
इसी तरह अन्य मांग उठाई गई कि गाड़ी संख्या 19303/19304 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस को इंदौर के स्थान पर रतलाम से चलाया जाए। इस ट्रेन से यात्रियों रतलाम के भी यात्रियों को लाभ मिल सकेगा। उक्त मांगो को लेकर महाप्रबंधक ने सहमति दी गई। जानकारी परिषद के प्रवक्ता सुजीत कुमार शर्मा ने दी।
यह उठाई गई बिंदुवार मांग व सुझाव
1. पहली बैठक में 12903/12904 स्वर्ण मंदिर मेल (गोल्डन टेम्पल मेल) को कोरोना काल के पूर्व की समय सारणी के अनुसार चलाने का सुझाव दिया गया था। तब जीएम द्वारा 3 घण्टे का इन्ट्रीग्रेटेड मेन्टेनेंस ब्लॉक के कारण समय में परिवर्तन करना बताया है। इस बैठक में अनुरोध किया गया कि यह कार्य पूर्ण होने पर गाड़ी का समय पूर्ववत किया जाए।
2. गाड़ी सं. 22975/22976 बान्द्रा टर्मिनस- रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस जो सप्ताह में 1 दिन (गुरुवार) को बान्द्रा से चलती है। पश्चिम रेलवे से उत्तराखण्ड जाने के लिए सप्ताह में मात्र एक गाड़ी है। जिसमें हमेशा प्रतिक्षासूची रहती है। उत्तराखण्ड जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इस गाड़ी के फेरे बड़ाने का अनुरोध किया गया है।
3. गाड़ी सं. 19303/19304 इन्दौर-भोपाल- इन्दौर एक्स. को प्रथम बैठक में बाया रतलाम चलाने का अनुरोध किया गया था। तब जीएम द्वारा इन्दौर-देवास-उज्जैन खण्ड के यात्रीयों द्वारा विरोध होने की संभावना बताई गई है। शर्मा ने अनुरोध किया कि यह गाड़ी इन्दौर से चलकर बाया बड़नगर, रतलाम, खाचरौद, नागदा, उज्जैन होकर भोपाल की जाए। म.प्र.की राजधानी भोपाल उपरोक्त विधानसभा क्षेत्रों से यह गाड़ी जुड़ जाएगी। अतः इस गाड़ी को सुझाव अनुसार चलाने का आग्रह है।
4. रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. 5 एवं 6 पर यात्रियों के लिए शौचालय की सुविधा नही है। प्लेटफार्म 5 व 6 पर रतलाम में सर्वाधिक यात्री मेल एक्स. ट्रेनें संचालित होती है। जिससे सर्वाधिक यात्री प्लेटफार्म 5 व 6 पर रहते है, तथा मेमो एक्स. तीनों में शौचालय की सुविधा नही होने के कारण रतलाम में गाडी का ठहराव अधिक होता है। अनुरोध किया है कि प्लेटफार्म के दोनो ओर शौचालय की व्यवस्था की जाए।