-खबर प्रकाशन के बाद रेलवे द्वारा दोबारा कराई जा रही रिपेरिंग।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे कॉलोनी सहित कई अन्य बाहरी कॉलोनियो को जावरा रोड व डीजल शेड जोड़ने वाला बकरा पुल की खराब हो रही रोड की रेल प्रशासन ने साज संभाल शुरू कर दी है। पुल पर बनाई सिमेंटेट नई सड़क ढाई से तीन माह में ही खराब होने लगी थी। इसकी बुधवार खबर प्रकाशित करने के दूसरे दिन दोबारा इसकी रिपेरिंग कर गड्ढे भरे गए।
इस खबर प्रकाशित किए जाने के बाद डीआरएम रजनीश कुमार ने अनदेखी को संज्ञान में लिया। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को नाराज़गी जताते हुए रोड दुरुस्त करने के निर्देश दिए। हालांकि यह रोड भी फ्रीगंज के बायपास रोड जैसी नक्काशीदार दिखाई देगी।