Logo
ब्रेकिंग
ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह... ब्रेकिंग, अभी-अभी....अशफाक की जगह अक्षय होंगे रतलाम मंडल के नए एडीआरएम, तबादला आदेश जारी विरोध में उठी आवाज़....पेंशन अदालत रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, सूचनाएं कर्मचारी संगठनों को दे रहे, क... सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल... 100 से अधिक वालंटियर ने घायलों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया भारत-पाक के बीच कोल्ड वॉर....रतलाम में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, टेकरा कॉलोनी में बजेगा सायरन वर्किंग विवाद को सुलझाने में मुख्यालय नाकाम, नाराज रेल कर्मचारी विफ़रे, भूख हड़ताल शुरू की यासीन खान को भेजा जेल...चोरी के मामले में स्थाई वारंटी था, शास्त्री नगर में छुपे होने की सूचना मिली,... ये है जमाई, सीएमआई.... रेलवे बोर्ड की पॉलिसी का असर नहीं, टेबल-कुर्सी एक ही है, बैठे-बैठे ही कर रहे ... रेलवे डीजल शेड का रंगारंग 58वां स्थापना दिवस...अधिकारियों ने गीत गाए, बच्चें ट्रॉय ट्रेन में, अन्य म...

बकरा पुल: तेजी से रिपेयर कर चमकाया, उतनी रफ्तार से उखड़ रही सड़क, बिगड़ी सूरत

-26 अप्रैल 2023 को ताबड़तोड़ शुरू किया था पुल की सड़क सुधारीकरण का काम।
-3 माह में खुल गई अनदेखी की पोल, शुरुआती बारिश में ही उखड़ने लगा सीसी।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। लगता है निर्माण के नाम पर रेलवे राजस्व को चूना लगाने की ठेकेदारों में होड़ मची हुई है। फ्रीगंज बायपास के बाद अब बकरा पुल रोड के भी यही हाल है। इसकी मरम्मत के बाद अब सड़क दुर्दशा की शुरुआत हो चुकी है। अधिकारियों से ठेकेदारों के मेलमिलाप की कहानी इस सड़क से बया हो रही है। क्योंकि बकरा पुल का सीसी रोड ढाई से तीन माह के अंतराल में ही जवाब देने लगा है। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में मनमानी चलती रही और इंजीनियरिंग विभाग के जिम्मेदार आँखे मूंदे ऑफिस में बैठे रहे। वही बड़े अधिकारी अभी तक मैराथन मीटिंगों में व्यस्त है।
मालूम हो कि बकरा पुल डीआरएम ऑफिस, रेलवे कॉलोनी सहित करीब कॉलोनियों की जावरा रोड, डीजल शेड आने-जाने का प्रमुख सेतु मार्ग है। 26 अप्रैल को जब जर्जर सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया था। तब वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने इस काम को उनकी मांग व पहल का श्रेय माना था। लेकिन बारिश के शुरुआती दौर में ही सीसी उखड़ने लगा। तब इसकी दूसरे संगठन आपत्ति ले रहे हैं।

नहीं झेल पाएगी सड़क यह बारिश

मामले में ऑल इंडिया ओबीसी एसोसिएशन के मंडल मंत्री अजय सिंह का कहना है कि बकरा पुल पर लगे पुराने ब्लॉक तो टूटने लगे। मगर अप्रैल में पुल की मरम्मत के लिए बनाई सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है। मरम्मत के लिए 20 से 25 दिन का ब्लॉक लेकर रास्ता बंद किया गया था। आशंका उभरने लगी कि आईओडब्ल्यू ने जिम्मेदारी से खड़े रहकर काम नहीं कराया। यह सड़क पूरी बारिश झेलना मुश्किल है। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा का कहना है कि मामले में जानकारी लेंगे।

फ्रीगंज बायपास के भी रहे थे हाल

इधर, विभाग की इसी अनदेखी के चकते रेलवे स्टेशन से फ्रीगंज को जोड़ने वाले बायपास पर बने सीसी रोड की इनसे बड़ी कहानी थी। सीसी रोड का सांसद गुमानसिंह द्वारा लोकार्पण किया गया था। इसके ठीक एक से डेढ़ माह में ही सड़क जगह-जगह से उखड़ गई थी। डीआरएम की आपत्ति के बाद पेचवर्क किया गया। बड़ी बात यह है कि बावजूद ठेकेदार को सम्मानित करने पूरा का पूरा बिल पास कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.