Logo
ब्रेकिंग
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नवयुवक मंडल... नई कार्यकारिणी का गठन, पहली पहल आंवला नवमीं पर अन्नकूट पत्रकारों से सीधा संवाद.....पूरे प्रदेश में रीजनल कॉन्क्लेव से औद्योगिकीकरण का वातावरण बना- एमएसएमई ... राम भरोसे का दवाई वितरण केंद्र.... विंडो पर विवाद व टाइम पास, परेशान मरीज खड़े रहने को मजबूर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान...शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए शिक्षिका सीमा अग्निहोत्री का सम्मान मोमिनपुरा में मुमताज कुरैशी के मकान में जुआ अड्डा...दबिश में 18 जुआरी पकड़े 2 भाग गए, बाकी मुंह छिपात... डेमू के इंजिन में आग, निकला धुंआ, मैसेज मिलते ही बजे हूटर, मची हड़कंप आकर्षक प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुआ एकेडमी का परिसर, बच्चों ने समां बांधा, बजती रही तालियां डीईओ की दो टूक...शिक्षा के प्रति शिक्षकों का संजीदा व संवेदनशील होना जरूरी, इससे ही देश समृद्ध होगा तोता-मैना का मिलन अब मुश्किल…पकड़ में आया पिंजरा, अब तो उड़ना होगा रेलवे क्‍वार्टर्स की जांच में आए मामा, चाचा याद....कब्‍जाधारी बोले- सर, चाचा रेलवे में है, उनके नाम ...

द बर्निंग ट्रेन: 10 बजे वाली डेमू से यात्रियों को किया रवाना, पानी के लिए तरसते रहे

-प्रीतमनगर रेलवे स्टेशन पर डेमू पैसेंजर में आग लगने का मामला।
-10.30 बजे पूरी ट्रेन को नौगावां स्टेशन लाकर खड़ा किया।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। प्रीतमनगर रेलवे स्टेशन पर रतलाम-इंदौर डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लगने के बाद जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते यात्री परेशान होते रहे। यात्रियों को पीने के पानी के लिए कोई इंतजाम नही थे। महिला व बच्चे पानी के लिए भटकते रहे। घटना के मामले में डीआरएम द्वारा जांच के आदेश दिए गए।
मालूम हो कि यह ट्रेन सुबह 6.35 बजे रतलाम स्टेशन से रवाना हुई। प्रीतमनगर स्टेशन पहुंची तभी ड्राइव कोच में अचानक आग लग गई। लपटें बढ़ती गई तथा कोच धूं-धूंकर जलता गया। कुछ ही देर में पूरे स्टेशन एरिया में काले धुएं का गुबार आसमान में फैल गया। इससे यात्री घबरा गए। ट्रेन के लोको पायलट राजेंद्र बौरासी व गार्ड दयालसिंह ने फौरन मैसेज कर सूचना कंट्रोल व अधिकारियों को दी। तब रतलाम से फायरब्रिगेड भेजकर बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।

एआरटी निरस्त कर एआरएमई कॉल की

पहले 3 बार हूटर बजाकर एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) भेजने के संकेत जारी किए। बाद में एआरएमई (एक्सीडेंट मेडिकल रिलीफ ट्रेन) भी रवाना करने के आदेश हुए। इसके लिए 4 बार हूटर बजाया गया। हालांकि इस घटना में कोई यात्री हताहत नही हुआ।

पानी के लिए यात्री परेशान, डीआरएम की नाराजगी

घटना में आग बुझाने के बाद 10.25 बजे ट्रेन को नौगांवा रेलवे स्टेशन लाए। इधर, यात्रियों को रतलाम से 10 बजे चली डेमू पैसेंजर से आगे के लिए रवाना किया। इस बीच यात्री पानी के लिए परेशान होते रहे। धटना के बाद सबसे पहले डीआरएम रजनीश कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए थे। यात्रियों के लिए पानी का इंतजाम नही होता देख फोन पर संबंधित स्टेशन के अधिकारी पर जमकर नाराजगी जताई। इस दौरान सीनियर डीओएम अजय ठाकुर, सीनियर सीएमई प्रदीप मीणा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

जे ग्रेड की जांच के आदेश

ट्रेन में हादसे की वजह स्पार्किंग बताई जा रही है। ट्रेन अजमेर से पीओएच (पिरियोडिकल ओवर होलिंग) कर रतलाम आई थी। यानी ट्रेन की पूरी जांच व मेंटेनेंस अजमेर में हुआ था। हादसे की मूल वजह पीओएच में लापरवाही बताई जा रही है। डीआरएम ने जे ग्रेड अधिकारी स्तर की जांच के आदेश दिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.