Logo
ब्रेकिंग
रेलवे इंस्टिट्यूट पर अब ऑनलाइन बुकिंग, डीआरएम व सीनियर डीपीओ के हाथों क्यूआर कोड जारी टेबलों का खेल...एक मैदान में खो-खो, दूसरे में खो करना ही भूले..., दोबारा करने लगे जेब गरम..., रेलवे ... ये महानगर की शक्ल में बढ़ता रतलाम है...? बारिश ने खोली पोल, वार्ड में गांव जैसी स्थिति डॉन के इंस्टा आईडी पर वाइरल ऑडियो से सनसनी...महिला ने चर्चा में रतलाम के कांग्रेसी नेता को लेकर लगाए... राॅयल काॅलेज के बी.सी.ए. एवं बी.कॉम. का विक्रम वि.वि. परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एक सूची जारी, दूसरी का इंतजार... राजकोट मंडल ने ली सीएमआई के तबादला की सुध, रतलाम में सालों से टेबल ... ये भी सेल्यूट की बात है....ड्यूटी पर लौट रहे जवानों को टीटीई करा रहे चाय-नाश्ता आरपीएल का धूमधड़ाका 25 से...ऑक्शन में सौरभ कुशवाह के लिए सर्वाधिक ऊंची (6900 रुपए) बोली ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह...

सिंहस्थ के लिए कुंभ का ट्रॉयल…रतलाम मंडल से प्रयागराज जाएगी रेलवे टीम, कुंभ के प्रोजेक्ट को सिंहस्थ में लागू करेंगे

-पत्रकारों से रूबरू हुए डीआरएम ने कुंभ से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। कुंभ में रेल परिचालन सहित यात्रियों के आवाजाही के कुशल रेल प्रबंधन को रतलाम मंडल के उज्जैन सिंहस्थ लागू किया जाएगा। इसके लिए रतलाम मंडल से बकायदा टीम प्रयागराज जाएगी। वहां के मैनेजमेंट फार्मूले को रतलाम मंडल में लागू किया जाएगा। तांकि देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर रेल सुविधा मिल सके।
यह जानकारी रतलाम डीआरएम अश्वनी कुमार ने सोमवार को मंडल कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। इस दौरान एडीआरएम अशफ़ाक़ अहमद भी मौजूद रहे।
डीआरएम कुमार ने प्रयागराज में रेलवे से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह के बाद 9 फरवरी को वहां यात्रियों का एकाएक दबाव बढ़ा है। इस दिन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने प्रयागराज सहित आसपास के 8 स्टेशनों से 330 ट्रेनें चलाई गई है। यानी हर चार मिनिट में एक यात्री ट्रेन से कुल 12.5 लाख यात्रियों को रेल सुविधा का लाभ दिया गया है। इसी तरह 10 फरवरी को 130 ट्रेनें चलाई गई है।
भारतीय रेलवे के अन्य मंडलों की तरह रतलाम मंडल से भी कुंभ के लिए रैक भेजे गए है। 4 स्पेशल ट्रेनों का भी रतलाम मंडल से संचालन किया गया है। विशेष इंतजामों के लिए यह के 54 कर्मचारियों का स्टाफ प्रयागराज भेजा गया है। रतलाम मंडल से होते हुए कई ट्रेनों का सफल संचालन भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि उज्जैन सिंहस्थ के लिए हमने प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। कुंभ में की गई तैयारियों का जायजा लेने रतलाम मंडल से टीम प्रयागराज भेजी जाएगी। कमर्शियल विभाग की टीम में अधिकारी भी भेजे जाएंगे। वहां के मैनेजमेंट को सिंहस्थ में कारगर रूप से लागू करने में परिचालन सहित ऑपरेटिंग में हमें सहायता मिलेगी। इस दौरान डीआरएम ने रतलाम स्टेशन से जुड़ी यात्री सुविधाओं से भी अवगत कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.