विश्वास रखें, संघर्ष जारी रहेगा…. फेडरेशन नेताओं ने मांगों के निदान को लेकर यूनियन नेताओं को किया आश्वस्त
-मंडल मंत्री मनोहर बारठ के नेतृत्व ने मंडलीय पदाधिकारियों की दाहोद में फेडरेशन के नेताओं से मुलाकात।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वेस्टर्न रेलवे एम्पलाई यूनियन के महामंत्री जेआर भोसले के दाहोद आगमन पर वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन रतलाम के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान मान्यता के चुनाव को लेकर चर्चा की। साथ ही मंडल के कर्मचारियों की ज्वलंत मांग को लेकर जानकारी दी।
इस दौरान मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, संगठन मंत्री सुनील चतुर्वेदी शाखा सचिव पंकज पंवार मौजूद रहे।
मंडल मंत्री बारठ ने बताया कि संगठन के वरिष्ठ नेता मिश्रा व भोसले से दाहोद में कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे जैसे पॉइंट्स मेन की 12 घंटे की ड्यूटी, ट्रैकमैन के लिए एलडीसी ओपन टू ऑल करवाने, ट्रैकमैन श्रेणी के कर्मचारियों को 4200 ग्रेड पे में पदोन्नति के अवसर, ट्रैक मशीन संगठन के कर्मचारियों की 21/7 ड्युटी रोस्टर की मांग, संकेत विभाग एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी अवर्स अधिक होने, इंजीनियरिंग विभाग के सुपरवाइजर को शेड्यूल अनुसार विश्राम नहीं मिलने, रतलाम मंडल के रनिंग कर्मचारियों की समस्या, रेलवे कॉलोनी एवं रेलवे आवास की मरम्मत कार्य एवं नवीन आवास बनवाने, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग एवं पे कमीशन आदि कई प्रमुख समस्याओं को लेकर बात की। उन्होंने संघर्ष जारी रखते हुए समस्या शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है। एवं मंडल के सभी कर्मचारियों को रेलवे हित व यूनियन के पक्ष में झंडे के निशान पर अपना अमूल्य मत देने की अपील की है।