Logo
ब्रेकिंग
बीएमएस की चुनावी हलचल...300 कार्यकर्ताओं के बीच तय रणनीति, समस्याओं पर हुआ मंथन ऐसी सादगी देखी नहीं कहीं....अति व्यस्ततम व्यक्ति जिला सूबेदार, परेशान ताला-चाबी बाबू, रेलवे में अनुश... आखिर आ धमकी विजिलेंस...मैटरनिटी लीव से बुलाकर स्टेनो एक्जॉम दिलाना महंगा पड़ा, जनेटर को मस्टर लेकर तल... श्रेष्ठ कार्य पर मिले पुरस्कार...38 रेलवे कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठ, एक-एक कर पहुंचे मंच पर, खिल उठे चेह... भारतीय रेलवे टीम का वर्ल्ड में परचम...बैडमिंटन में बनी चैंपियन, ग्रेड ब्रिटेन टीम को दी शिकस्त भाव की महाप्रसादी में भक्तों का लगा तांता....4 क्विंटल आलू से बनी फिंगर चिप्स, सैकड़ों ने उठाया लुफ्त नवरात्रि की नवरंगी सज्जा... 11 क्विंटल फूलों से सजी आकर्षक रंगोली, निहारते रहे सैकड़ों लोग साइडिंग की सुलह... समस्या को किया सांझा, सीनियर डीओएम बोले- बिल्कुल करेंगे चर्चा, कराएंगे वर्किंग की... और मौत को गले लगा लिया....ट्रैक पर चल रही थी, मेमू पैसेंजर आते ही टकराई, इंजिन में फंसी युवती नहीं माने तो सड़क पर उतरेंगे.... अड़ियल रवैया बर्दास्त नहीं, रनिंग कर्मचारी दूसरे मंडल की साइडिंग पर क...

स्‍व. राधेश्‍याम तिवारी पुण्यतिथि…जमीनी स्तर पर संघर्ष किया, कर्मचारी व संगठन हित सर्वोपरी था, इसलिए 25 साल बाद भी यूनियन याद कर रही

-पूर्व मंडल अध्‍यक्ष स्‍व. तिवारी की 25वीं पुण्‍यतिथि पर महामंत्री जेआर भोसले बोले
न्‍यूज जंक्‍शन-18
रतलाम। रेलवे की ट्रेड यूनियन में स्‍व. राधेश्‍याम तिवारी का संघर्षमय जीवन रहा है। वे यूनियन की राजनीति में जमीनी स्‍तर के कर्मचारी नेता रहे है। उनके लिए कर्मचारी तथा संगठन का हित सर्वोपरी था। इसलिए यूनियन आज उन्‍हें 25 साल बाद भी याद कर रही है।
यह बात वेस्‍टर्न रेलवे एम्‍प्‍लाइज यूनियन के महामंत्री जेआर भोसले ने पूर्व अध्‍यक्ष स्‍व. राधेश्‍याम तिवारी की 25वीं पुण्‍यतिथि पर आयोजित पुण्‍यतिथि कार्यक्रम पर संबोधित करते हुए कही।
उन्‍होंने स्व. तिवारी के कार्यकाल के दौरान कई संस्‍मरण कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के बीच सांझा किए। कार्यक्रम में पूर्व मंडल मंत्री रामखिलावन कुमायु ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर यूनियन के जोनल महामंत्री जेआर भोंसले, रतलाम मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा कौशिक, स्व. तिवारी की सुपुत्री श्रीमती प्रेमलता दवे, के दामाद संजय दवे एवं अशोक कांता तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में मंडल संगठन मंत्री सुनील चतुर्वेदी, मंडल कोषाध्यक्ष शैलेष तिवारी, सहायक मंडल मंत्री हृदेश पांडेय, युवा मंडल सचिव बेनी प्रसाद मीना, मंडल महिला सचिव श्रीमती रंजिता वैष्णव, कपिल गुर्जर, आशीष यादव, भूपेंद्र गुर्जर, श्रीमती नमिता कुमायू, पीयूष व्यास, पूर्व रनिंग शाखा सचिव विक्रम सिंह चौहान, पूर्व सीटीएलसी देवेन्द्र वर्मा, अमित गोसर, मुकेश मीणा, सचिन असेरी, अंकित दुबे, विजय तड़वाड़ी के अलावा यूनियन के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर महामंत्री जे आर भोंसले द्वारा स्व. राधेश्याम तिवारी के ओजस्वी व्यक्तित्व एवं कर्मचारी हित के लिए किए गए अनेक संघर्षों का अपने उद्बोधन में याद किया।

मतदाताओं का रुझान बढ़ा, डीजल शेड में किया सघन जनसंपर्क

पुण्‍यतिथि कार्यक्रम के बाद एसआरआई के सचिव पद के उम्‍मीदवार अशोक तिवारी तथा को‍षाध्‍यक्ष पद के प्रत्‍याशी कपिल गुर्जर ने महामंत्री भोसले का आशीर्वाद लिया तथा  डीजल शेड पहुंचे। वहां से दोबारा जनसंपर्क शुरू किया।मतदाताओं का इनके प्रति बेहतर रुझान बढ़ने लगा है।बता दें कि 19 जुलाई को रेलवे इंस्‍टीटयूट के चुनाव होने है। इसमें एसआरआई के दोनों पदों के उम्‍मीदवार तिवारी तथा गुर्जर कड़ी मेहनत में जुटे हुए है। वहीं जेआरआई के कोषाध्‍यक्ष पद के उम्‍मीदवार भूपेंद्र सिंह गुर्जर भी सघन जनसंपर्क कर सदस्‍य मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है।
मामले में उम्मीदवारों का कहना है कि कर्मचारियों के हित में पूर्व में किए कामों का इस चुनाव में बेहतर प्रतिफल मिलेगा तथा हम जीतने में सफल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.