Logo
ब्रेकिंग
सर्वब्राह्मण समाज का शपथ विधि समारोह, अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय व कार्यकारिणी लेगी शपथ सोमवार शाम से क्रिकेट का धूमधड़ाका.... शिमला कॉलोनी रेलवे ग्राउंड पर टेनिस बॉल  क्रिकेट टूर्नामेंट का... बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में आग से मचा हड़कंप, ट्रेन ठहरते ही कोच के यात्री नीचे उतर आए स्वर्ण नगरी में डीपी ज्वेलर्स की स्वर्णिम यात्रा.....रतलाम में दूसरे व सबसे बड़े शोरूम का 6 अप्रैल को... आक्रामक हुए रनिंग कर्मचारी....किसी कीमत बड़ौदा मंडल का क्रू स्वीकार नहीं, रतलाम मंडल नहीं आने देंगे एसबीआई इंदौर अंचल के उप महासचिव आज शहर की ब्रांच का दौरा करेंगे रतलाम प्रेस क्लब निवार्चन का बजा बिगुल : प्रेस क्लब अध्यक्ष, सचिव ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र न्यायालय में पेश, आतंकी फ़िरोज को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा, एनआईए पहुंची रतलाम पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता

परिषद का कार्यकर्ता सम्मेलन…300 से अधिक कार्यकर्ताओं के बीच ओल्ड पेंशन सहित मुद्दों पर मंथन

-मंडल की कार्यकारिणी को भंग कर नई का गठन।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद का रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 300 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मेघनगर, दाहोद, उज्जैन, सीहोर, नीमच, मंदसौर, चित्तौड़गढ़, मुंबई तथा दिल्ली से भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के श्रमिक गीत से की गई।
इससे पहले विशाल रैली का आयोजन भी किया गया। यह जूनियर इंस्टीट्यूट से लेकर रेलवे स्टेशन, रेलवे कॉलोनी होते हुए रेलवे अस्पताल में विसर्जित की गई।
कार्यक्रम में विभिन्न एसोसिएशन की पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के अध्यक्ष केसी गोयल, एएलआरएसए के उपाध्यक्ष बत्ती लाल मीणा, डब्ल्यूआरटीए के अध्यक्ष राजेश यादव एवं आईआरएमओपीएस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नवीन बोकड़िया द्वारा पुरानी पेंशन पर विशेष चर्चा की गई।

नई कार्यकारिणी का गठन

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री बालमुकुंद पाटीदार, विभाग प्रमुख कृष्णा तंवर, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जिला मंत्री दिलीप पाटीदार, स्वाति जोशी स्वाति जोशी ने कार्यक्रम में सम्मिलित पुरानी मंडल कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जोनल महामंत्री संजय शुक्ला, सहायक महामंत्री पुष्पेंद्र, जोनल संगठन मंत्री शिव लहरी शर्मा जोनल अध्यक्ष कैलाश भावसार ने मंडल की कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इन्होंने किया संगठन का कार्यभार ग्रहण

(1) मंडल अध्यक्ष मुकेश मीणा
(2) मंडल मंत्री प्रशांत पांडे
(3) मंडल उपाध्यक्ष सीताराम मालवीय
(4) मंडल उपाध्यक्ष बृजेश पांडे
(5) सहायक मंडल मंत्री बाबूलाल मीणा
(6) सहायक मंडल मंत्री अखिलेश शर्मा
(7) सहायक मंडल मंत्री श्रीमती सुषमा राठौर
(8) मंडल कार्यकारिणी अध्यक्ष गणेश अवाना
(9) मंडल कोषाध्यक्ष संजय राठौर
(10) संगठन मंत्री विकास सोलंकी
(11) मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार शर्मा

इन्होंने यह कहा

भारतीय मजदूर संघ राष्ट्रीय प्रभारी अशोक शुक्ला ने बताया कि आगामी होने वाले चुनाव में सभी जोन और मंडलों में विशेष तैयारी की जाए कुछ अच्छे-अच्छे कार्यकर्ताओं को जोड़कर चुनाव में विजय प्राप्त की जाए।

यह भी उपस्थित रहे

कार्यक्रम में विभिन्न शाखा के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे। रामफूल मीणा, हरिशंकर मीणा, अशोक मीणा, रवि मीणा, राधेश्याम चोटिया, राधेश्याम नापित, बाबूलाल मीणा, पुष्पेंद्र करतार सिंह, पुरुषोत्तम मीणा, बृजेश पांडे, अनिल उपाध्याय, रामकृष्ण राठौर, संजय राठौर, रेखा कुमारी, माया देवी, आईडी मिश्रा, रामकृष्ण राठौर, प्रेम राज मीणा, शिवानंद, सुषमा राठौर, इरिस गोयल, विशाल, फूल सिंह, रामचंद्र सिंघानिया, सुरेश चंद मीणा, जगदीश डोंगरे, राकेश सिंह, प्रेम कुमार सैनी के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.