-उज्जैन स्टेशन के बाद बी-3 कोच में हुई वारदात जीआरपी में दर्ज कराई कायमी।
-सफर के दौरान यात्री सुरक्षित नहीं, एक दिन पहले वंदे भारत ट्रेन में हुई थी चोरी।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पुणे-इंदौर (दौंड-इंदौर) एक्सप्रेस के ऐसी कोच में चोरी की वारदात हुई है। चोर यात्री का गहनों से भरा बैग चुरा ले गए। चोरी में करीब 60 हजार का नुकसान हुआ है। यात्री ने जीआरपी में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मालूम हो कि एक दिन पूर्व ही वंदे भारत एक्सप्रेस में चोरी हुई थी। इसके बाद दौंड-इंदौर में लगातार चोरी हुई है। इन वारदातों से यात्री का सफर असुरक्षित साबित होने लगा है।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 22943 दौंड-इंदौर एक्सप्रेस में हुई चोरी की इंदौर जीआरपी में शिकायत हुई है। पीड़ित पुणे निवासी यात्री प्रवीण पिता चंपालाल जैन ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ बी-3 कोच की बर्थ नंबर 31 व 39 पर इंदौर के लिए सफर कर रहा था। यह ट्रेन 24 फरवरी को सुबह 6.45 बजे उज्जैन क्रॉस हुई। तब सीट के नीचे रखा मां का लाल रंग का बैग नहीं दिखाई दिया।
कोच में खोजबीन की लेकिन नहीं मिला। बैग के अंदर रखे छोटे बैग में 3 तोला व एक तोला वजन के सोने के मंगलसूत्र, 3 ग्राम की सोने की अंगूठी, मां के पहनने के कपड़े तथा दवाईयां रखी थी। सूचना पर जीआरपी ने दोपहर को 12.15 बजे रिपोर्ट दर्ज की।