-सिलावटों का वास एरिया में की गई कार्रवाई।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। शहर के सिलावटों का में दबिश देकर पुलिस ने 19 जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की। जुआरियों के कब्जे से 21 हजार 300 रुपए से अधिक की राशि जब्त की गई है।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद यह तय हो गया कि शहर सहित रेलवे कालोनियों में सट्टा व जुआ का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है।
बुधवार को एसपी राहुल लोढा के निर्देश पर माणकचौक थाना पुलिस द्वारा सिलावटों का वास से कुल 19 जुआरियों को पकड़ा। इनके खिलाफ जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने इन जुआरियों को दबोचा
पुलिस सुत्रों के मुताबिक दबिश में कमल पिता भेरूलाल (42), वसीम पिता सलीम खान (40),पारस पंवार पिता प्रकाश पंवार (26), नरेन्द्र पिता नंदकिशोर (23), रफीक पिता शकिल खां (27), मोहन पिता कोदर निनामा (55), रवि पिता कैलाश मालवीय (33) साल, राजेश पिता चांदमल (53), मुकेश पिता रूगनाथ (42), शेखर पिता तुलसीराम (19), ईदरिस खां पिता कय्युम खां (36), राकेश पिता बाबूलाल (34), आसिफ पिता फैय्याज खान (30), कालू पिता बालुजी (40), मुकेश पिता गंगाराम (38), संजय पिता पारसमल जैन उम्र (51), धर्मेन्द्र पिता कन्हैयालाल (34), जितेन्द्र पिता हरीनारायण नायक (26) साल और संदीप पिता कपील (19) को जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है।