Logo
ब्रेकिंग
सर्वब्राह्मण समाज का शपथ विधि समारोह, अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय व कार्यकारिणी लेगी शपथ सोमवार शाम से क्रिकेट का धूमधड़ाका.... शिमला कॉलोनी रेलवे ग्राउंड पर टेनिस बॉल  क्रिकेट टूर्नामेंट का... बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में आग से मचा हड़कंप, ट्रेन ठहरते ही कोच के यात्री नीचे उतर आए स्वर्ण नगरी में डीपी ज्वेलर्स की स्वर्णिम यात्रा.....रतलाम में दूसरे व सबसे बड़े शोरूम का 6 अप्रैल को... आक्रामक हुए रनिंग कर्मचारी....किसी कीमत बड़ौदा मंडल का क्रू स्वीकार नहीं, रतलाम मंडल नहीं आने देंगे एसबीआई इंदौर अंचल के उप महासचिव आज शहर की ब्रांच का दौरा करेंगे रतलाम प्रेस क्लब निवार्चन का बजा बिगुल : प्रेस क्लब अध्यक्ष, सचिव ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र न्यायालय में पेश, आतंकी फ़िरोज को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा, एनआईए पहुंची रतलाम पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता

रेलवे मैदान पर उत्सवी माहौल…परेड के बाद दिखी सांस्कृतिक झलक, किसी ने नुक्कड़ नाटक तो किसी ने गाए राष्ट्रीय गीत

-रतलाम मंडल पर उत्साह से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 75वां गणतंत्र दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने रतलाम स्थित रेलवे स्‍पोर्ट्स ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा झंडे को सलामी दी। इसके बाद मैदान पर उत्सवी माहौल दिखाई दिया। किसी ने नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति दी तो किसी ने राष्ट्रीय गीत पेश किए। स्काउट के नन्हें विद्यार्थियों ने भी मह मोहा।


सुबह 10 बजे शुरू हुए कार्यक्रम के वरिष्‍ठ मंडल सुरक्षा आयुक्‍त मिथुन सोनी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक की अगवानी की गई। मंडल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा रेलवे सुरक्षा बल, स्‍काउट गाइड एवं सिविल डिफेंस टीम के परेड की सलामी ली। इसके बाद कुमार ने सभी रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्र के संदेश का वाचन किया।

वर्ष दौरान रतलाम मंडल की अब तक की उपलब्धियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाये गए देशभक्ति के गीतों ने सभी के दिलों को राष्ट्रीय एकता की भावना से ओतप्रोत कर दिया। रेलवे स्‍कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक पीटी का प्रदर्शन किया।

सिविल डिफेंस का सुरक्षात्मक संदेश

रतलाम मंडल सिविल डिफेंस टीम द्वारा ट्रेनों में पटाखे या कोई ज्‍वलनशील पदार्थ ले जाने से क्‍या नुकसान होता है। इसके बारे में नुक्‍कड़ नाटक के माध्‍यम से सजीव अभिनय कर संदेश दिया। संजय ओझा, चेतन मीणा सहित टीम की प्रस्तुति काफी सराहनीय थी।

इससे पहले चीफ वेल्फेयर इंस्पेक्टर प्रशांत पांडेय के नेतृत्व में मनीष मोड़क, विजेंद्र सिंह सिसोदिया, दिनेश भावरिया, अकिल खान, गोपाल बोरीवाल सहित टीम ने राष्ट्रीय गीत पेश किया।

50 कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले मंडल के विभिन्‍न विभागों के लगभग 50 कर्मचारियों को डीआरएम कुमार ने नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। इस कार्यक्रम अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद सहित मंडल के सभी शाखाधिकारी, अन्‍य अधिकारी व बड़ी संख्‍या में कर्मचारी सपरिवार उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस का मुख्‍य कार्यक्रम रतलाम में आयोजित की गई इसके अतिरिक्‍त मंडल के सभी कार्यालयों, कार्यशालाओें, स्‍टेशनों, चिकित्‍सालयों एवं चिकित्‍सा यूनिटों में भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम उत्‍साहपूर्वक मनाया गया।

पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन रतलाम मंडल द्वारा संचालित अरूणोदय बाल मंदिर में पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन रतलाम मंडल की अध्‍यक्षा श्रीमती सपना अग्रवाल द्वारा ध्‍वज फहराया गया। इस दौरान स्‍कूल के बच्‍चों द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बच्‍चों को उपहार बांटे गये।

इसके अतिरिक्‍त गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला कल्‍याण संगठन द्वारा रेलवे चिकित्‍सालय, रेलवे कॉलोनी एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम के कुल 77 सफाई कर्मिर्यों को कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान पश्चिम रेलवे महिला कल्‍याण संगठन रतलाम मंडल के अन्‍य सदस्‍य भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.