Logo
ब्रेकिंग
एमडीडीटीआई संस्थान में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, पौधरोपण कर डॉ. अम्बेडकर को किया याद टायर बस्ट होते ही पेड़ से जा टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक भा गए भैयाजी...रतलाम के मन में भैयाजी, जनता के मन में भरोसा... ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है - विधायक चेतन्य काश्यप 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर भाजपा की जीत, सैलाना से डोडियार ने बाजी मारी मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या... इस मैसेज ने रेलवे जोन में फैलाई सनसनी...मटेरियल विभाग के तीन डिप्टी सीएमएम को किया सीबीआई ने ट्रेस डीआरएम की सहमति: डीजल शेड पहुंचने के लिए बनेगी डेढ़ किलोमीटर एप्रोच रोड, वर्क ऑर्डर जारी बड़ी जीत : क्रमिक भूख हड़ताल 98वें दिन खत्म, उज्जैन लॉबी के पद यथावत रहेंगे

पुताई करते वक्त घर से चुराए जेवर, 24 घंटे में ही धराया

-इंदिरा नगर में चोरी का मामला, नयागांव निवासी है आरोपी।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। घर मे पुताई करते वक्त आलमारी से जेवर चुराने वाले युवक को पुलिस ने 24 घंटे के अंतराल में ही पकड़ लिया।
यह घटना 18 सितंबर की है। फरियादी पुनित पिता विनोद शर्मा निवासी 155 इन्द्रा नगर रतलाम ने रिपोर्ट कराई कि इंदिरा नगर स्थित घर पर मरम्मत काम कर चल रहा था। इस दौरान पुताई वाले, फर्निचर वाले आ जा रहे थे। मेरी चाची मंजू शर्मा मकान के उपरी हिस्से में रहती है। 17 सितंबर को मेरी चाची मंजू शर्मा ग्वालियर से आई। तब उन्होंने बताया कि उनके कमरे की अलमारी में रखी उसकी दो सोने की अंगुठी, दो कान की झुमकी, एक नाक की नथ (क़ीमत 1,10,000 रूपए) की ज्वेलरी नही दिखी। तब मैने ऊपरी मंजिल पर पुताई करने वाले के बारे मे जानकारी ली तो आता चला कि नितेश उर्फ बंटी सोलंकी ने पुताई की थी। वह 10 सितंबर के बाद से काम पर नही आया था।
तब फरियादी ने अपने चाची मंजू शर्मा को लेकर रिपोर्ट कराई। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 654/2023 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने संदेही नितेश उर्फ बंटी पिता बलवंतसिंह सोलंकी निवासी राधाकृष्ण मंदिर के पास नयागांव रतलाम की तलाश की तो संदेही नयागांव टैंकर रोड़ पर मिला। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में फरियादी पुनित शर्मा के घर चल रहे पुताई कार्य के दौरान घर की अलमारी को खोलकर उसमें रखी ज्वेलरी को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से चोरी की गई दो सोने की अंगुठी, दो कान की झुमकी, चार कान के लोंग सोने के जब्त कर रिपोर्ट होने के 24 घंटे के भीतर ही माल की बरामदगी की गई है।

इनकी सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, उप.निरी. पंकज राजपूत थाना औ क्षेत्र रतलाम, सहा.उप.निरी. रायसिंह रावत, आर 59 विरेन्द्र बारोड़, आर 1081 संजय, आर 477 इमरान खान, आर 828 संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.