Logo
ब्रेकिंग
ब्रेकिंग, अभी-अभी....अशफाक की जगह अक्षय होंगे रतलाम मंडल के नए एडीआरएम, तबादला आदेश जारी विरोध में उठी आवाज़....पेंशन अदालत रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, सूचनाएं कर्मचारी संगठनों को दे रहे, क... सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल... 100 से अधिक वालंटियर ने घायलों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया भारत-पाक के बीच कोल्ड वॉर....रतलाम में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, टेकरा कॉलोनी में बजेगा सायरन वर्किंग विवाद को सुलझाने में मुख्यालय नाकाम, नाराज रेल कर्मचारी विफ़रे, भूख हड़ताल शुरू की यासीन खान को भेजा जेल...चोरी के मामले में स्थाई वारंटी था, शास्त्री नगर में छुपे होने की सूचना मिली,... ये है जमाई, सीएमआई.... रेलवे बोर्ड की पॉलिसी का असर नहीं, टेबल-कुर्सी एक ही है, बैठे-बैठे ही कर रहे ... रेलवे डीजल शेड का रंगारंग 58वां स्थापना दिवस...अधिकारियों ने गीत गाए, बच्चें ट्रॉय ट्रेन में, अन्य म... टिकिट चेकिंग सेवा के बेमिसाल 36 साल...स्पोर्ट्समेन से सीटीआई तक का सफर पूरा, कर्तव्यनिष्ठा के पर्याय... डिजिटली अनुकंपा नियुक्ति में रतलाम मंडल इंडियन रेलवे में अव्वल, दिवंगत की संतान को दी गई नौकरी

लाइव डेमो: ऐसे करें उपचार व बचाव, सिविल डिफेंस स्टाफ ने विद्यार्थियों को सिखाए गुर

-सभी सुरक्षा का संकल्प लें तथा आमजन को इसके प्रति जागरूक करें – उमा प्रसाद
-श्री मातृ विद्या मंदिर विद्यालय के छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार और सहायता प्रदान करना सीखना चाहिए, ताकि समय पर सहयोग प्रदान कर जीवन बचाया जा सके। हम सभी को सुरक्षा का संकल्प लेकर आमजन को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।


ये बात रतलाम रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी उमाशंकर प्रसाद ने कही। वे शनिवार को पश्चिम रेलवे के सिविल डिफेंस स्टाफ़ द्वारा श्री अरविन्द मार्ग स्थित ओरो आश्रम परिसर में श्रीमातृ विद्या मंदिर विद्यालय के छात्रों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। आपने कहा कि बिना संस्कारों के विद्या का कोई मोल नहीं। यहां सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कारों से भी जोड़ा जा रहा है, यह बहुत सुंदर बात है।
इस मौके पर विद्यार्थियों को लेकिव डेमो के माध्यम से उपचार व बचाव के गुर सिखाए गए। सिविल डिफेंस इंचार्ज चेतन मीणा ने प्राथमिक उपचार और सहायता से संबंधित भूमिका प्रस्तुति की। इसके बाद विद्यार्थियों को फिल्म और प्रयोग के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इससे पहले मुख्य अतिथि ने श्री माँ और श्री अरविन्द के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों ने इस मौके पर रेल्वे फाटक से जुड़े सुरक्षा के नियमों पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक की प्रभावी प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति में वैशाली बिष्ट, विनीता डामोर, संजय ओझा, हितेश शाह,संजय राजावत, प्रेम सिंह राठौर, अशोक टंडन, अमित गोसर, राजेश नलवाया, बाबू चारेल, कोशल यादव, अमित चौहान आदि की अहम् भूमिका रही।

इन्होंने किया स्वागत

मुख्य अतिथि और सिविल डिफेंस स्टाफ़ का स्वागत ओरो आश्रम परिवार व शिक्षा समिति के वरिष्ठ सदस्य सुजानमल रतनपुरा, सतीश पंड्या, विनीता ओझा, प्राचार्य लोकेंद्र सिंह सिसौदिया, शिक्षिका भावना शर्मा, विशाखा सुबेदार,अमित श्रीवास्तव, करणजीत सिंह, राघवेन्द्र तंँवर, पीयुष राठोड़ ने किया। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों को श्री माँ और श्री अरविन्द का साहित्य भेंट किया गया। संचालन यशपाल तंँवर ने किया। आभार प्रचार्य लोकेन्द्र सिंह सिसौदिया ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.