Logo
ब्रेकिंग
ब्रेकिंग, अभी-अभी....अशफाक की जगह अक्षय होंगे रतलाम मंडल के नए एडीआरएम, तबादला आदेश जारी विरोध में उठी आवाज़....पेंशन अदालत रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, सूचनाएं कर्मचारी संगठनों को दे रहे, क... सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल... 100 से अधिक वालंटियर ने घायलों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया भारत-पाक के बीच कोल्ड वॉर....रतलाम में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, टेकरा कॉलोनी में बजेगा सायरन वर्किंग विवाद को सुलझाने में मुख्यालय नाकाम, नाराज रेल कर्मचारी विफ़रे, भूख हड़ताल शुरू की यासीन खान को भेजा जेल...चोरी के मामले में स्थाई वारंटी था, शास्त्री नगर में छुपे होने की सूचना मिली,... ये है जमाई, सीएमआई.... रेलवे बोर्ड की पॉलिसी का असर नहीं, टेबल-कुर्सी एक ही है, बैठे-बैठे ही कर रहे ... रेलवे डीजल शेड का रंगारंग 58वां स्थापना दिवस...अधिकारियों ने गीत गाए, बच्चें ट्रॉय ट्रेन में, अन्य म... टिकिट चेकिंग सेवा के बेमिसाल 36 साल...स्पोर्ट्समेन से सीटीआई तक का सफर पूरा, कर्तव्यनिष्ठा के पर्याय... डिजिटली अनुकंपा नियुक्ति में रतलाम मंडल इंडियन रेलवे में अव्वल, दिवंगत की संतान को दी गई नौकरी

रेल कोच रेस्टोरेंट : रतलाम में यात्री कोच में लगेगा स्थाई रेस्टोरेंट, लोग खाने-पीने का लुफ्त उठा सकेंगें

-रेलवे स्टेशन पर पुराने माल गोदाम की ओर स्थापित होगा कोच।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे स्टेशन के पास रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरूआत होने जा रही है। यह रतलाम मंडल में पहला नवाचार है। इसमें रेलवे के पुराने (अनुपयोगी) कोच की अंदर से कटिंग कर उसे रेस्टोरेंट का स्वरूप दिया जाएगा। अंदर लोगों को वह सभी खाने-पीने की वस्तुएं मिलेगी जो रतलाम के किसी भी नामी रेस्टोरेंट में मिलती है। इसके लिए रेलवे ने रतलाम की ही फर्म को ठेका दिया है। साथ ही कुछ केबिन अलग से तैयार किए जाएंगे। इसमें ट्रेवल एजेंसी, टी शॉप, टॉय शॉप जैसी सुविधाएं भी रहेगी।

10 हज़ार स्क्वेयर फिट जगह का आबंटन

रेलवे ने रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए पुराने माल गोदाम की ओर 10 हज़ार स्क्वेयर फिट जगह निर्धारित की गई है। इसके लिए रतलाम की फर्म साई इंटरप्राइजेज को 10 साल का ठेका दिया गया है। इस पूरी योजना में रेलवे इस फर्म से 27 लाख रुपए सालाना वसूलेगी। रेलवे इसके लिए कोच, पटरी और स्लीपर देंगी। इन्हें स्थापित करने से लेकर रेस्टोरेंट की शक़्ल देने का काम फर्म का रहेगा। फर्म को अगले तीन माह में इसकी शुरुआत करनी होगी। मामले में प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि रेलवे में योजनाओं के माध्यम से नवाचार किया जाता है। इससे रेलवे राजस्व में इजाफा भी होता है। साथ ही इससे आम लोगों सहित यात्रियों को भी लाभ मिलता है।

फ्रीगंज बायपास पर बढ़ेगी रौनक

रेलवे अधिकारी के मुताबिक रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए पुराने मालगोदाम की ओर बनाए गए बगीचे एरिया को चयनित किया है। उसका लाभ स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को तो मिलेगा। साथ ही शहरवासियों के खानपान के लिए भी यह पसंदीदा स्थान बन सकेगा। रेस्टोरेंट की चहल-पहल से इस एरिया में शराबखोरी जैसी गतिविधियां भी बंद होगी। फिलहाल इस एरिया में एकांत होने से शाम को शराबियों का मजमा लगा रहता है। संभव है आवाजाही बढ़ने से समस्या पर भी लगाम कसेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.