Logo
ब्रेकिंग
चुनावी पैतरेबाजी, फेरबदल...महू में 15 रेलकर्मियों ने मंडल मंत्री की मौजूदगी में मजदूर संघ की ली सदस्... मां ही निकली जुड़वा बच्चों की कातिल, बारी बारी से पानी की टंकी में डूबोया पेंशनर्स को राहत....अब लाइफ सर्टिफिकेट पेश करने लड़खड़ाते बैंक नहीं जाना पड़ेगा, डिजिटली इंतजाम काउंटडाउन शुरू, 12 दिन शेष....यूनियन घर-घर कर रही प्रचार-प्रसार बेटी ने दिया आशीर्वाद...मंडल मंत्री को तिलक लगाकर किया सम्मान, नागर बोले-बेटा हम जरूर जीतेंगे परिषद का जनसंपर्क... गेट मीटिंग दाहोद वर्कशॉप, मंडल में भी पहुंचे पदाधिकारी राॅयल काॅलेज खेल महोत्सव....दो चरणों की खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उम्दा उत्साह महाकाल नगरी में चुनावी जयघोष...उज्जैन के मंडल मंत्री को किया आश्वस्त, कर्मचारियों ने कहा-मजदूर संघ क... उफ ऐसी गंदगी, बाप रे बाप.... डस्‍टबीन से झांक रहा कचरा, उचककर नीचे भी आ गया, हरकोई देखकर फेर रहा आंख... रेलवे मान्यता के चुनाव....परिषद का जनसंपर्क तेज, पदाधिकारी पहुंचे इंदौर-महू, किया प्रचार-प्रसार

डीआरएम ऑफिस के समिति कक्ष में सफाई कर्मचारियों को बुलाकर जानी समस्याएं

-राष्‍ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार की रेल अधिकारियों के साथ मीटिंग।

-रेलवे सफाई कर्मचारियों सहित कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों से भी की पूछताछ।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रोज डीआरएम ऑफिस सहित रेेेलवे के अन्य सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मचारियों के लिए मंगलवार का दिन पूछपरख वाला रहा। समिति कक्ष में बुलाकर न केवल उनसे कामकाजी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। बल्कि उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने को लेकर रेल अधिकारियों को निर्देश दिए।


दरअसल दिन में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (भारत सरकार) उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार डीआरएम ऑफिस पहुंची। उन्होंने समिति कक्ष में डीआरएम रजनीश कुमार सहित शाखा अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने मंडल के विभागीय सफाई कर्मचारियों के साथ मंडल कार्यालय, रेलवे स्टेशन, मंडल चिकित्सालय पर कार्यरत कॉन्ट्रैक्ट सफाई कर्मचारियों के साथ चर्चा की। रेलवे सफाई कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, आवास एवं अन्य सुविधाओ के बारे में चर्चा की। साथ ही कॉन्ट्रैक्ट सफाई कर्मचारियों से पूछा कि उन्हें नियमित वेतन मिल रहा या नही। सफाई के लिए उन्हें उपकरण, यूनिफार्म मिल रही है। उन्हें रेस्ट मिलता है या नही। ऐसी सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित एसी/एसटी कर्मचारी यूनियन, वेस्‍टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। उनके द्वारा उठाये गए मुद्दों पर चर्चा की गई।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अंजना पंवार को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अधिकारियों ने उन्हें मिले निर्देशों की मंडल में अनुपालना सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.