-जिले के ग्रामीणों अंचल में भी विद्यार्थियों में रह उत्साह।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। ग्रीष्म अवकाश के खत्म होते ही मंगलवार से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया। जिले के सभी स्कूलों में चहल पहल शुरू हो गई। जिले के सैलाना, बाजना, पिपलौदा सहित अन्य तहसील में पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों में उत्साह दिखाई। वहीं अंचल में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। संस्था में बच्चों के तिलक लगाकर, हार पहनकर स्वागत किया।
फोटो कैप्शन:एकीकृत हाई स्कूल कुंडा में बच्चों का प्रवेश।
एकीकृत हाई स्कूल कुंडा में पहले दिन जैसे ही स्कूल की घंटी बजी बच्चे स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। स्कूल पहुंचने पर प्राचार्य अंजली वकील ने बच्चों को स्वागत तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाई तथा मुंह मीठा कराया। संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित गांव के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तक का वितरण भी किया। इस अवसर पर पंचायत के पंच रामा फणीया जी, रामी बाई, मांगू बाई, लक्ष्मी खराड़ी, शिक्षक दिनेश बारोठ,जगदीश सूर्यवंशी, जयश्री चौहान, सूरज, जय नारायण तिवारी, शंकर लाल चौहान, भेरूलाल खराड़ी, अंजलि गोस्वामी, मौसमी अरोड़ा सहित कई गणमान्य जन और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।