Logo
ब्रेकिंग
आक्रामक हुए रनिंग कर्मचारी....किसी कीमत बड़ौदा मंडल का क्रू स्वीकार नहीं, रतलाम मंडल नहीं आने देंगे एसबीआई इंदौर अंचल के उप महासचिव आज शहर की ब्रांच का दौरा करेंगे रतलाम प्रेस क्लब निवार्चन का बजा बिगुल : प्रेस क्लब अध्यक्ष, सचिव ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र न्यायालय में पेश, आतंकी फ़िरोज को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा, एनआईए पहुंची रतलाम पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता रतलाम में घटना को अंजाम देने की तैयारी थी...बहन रेहाना की श‍रण में छिपे आतंकी को पकड़ने गई पुलिस टीम ... जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल आतंकी को रतलाम पुलिस ने बहन के घर से दबोचा बगैर टेंडर, पेटी का टेरर...मजदूरों पर खर्च, पॉइंट्समैन भी उठा रहे पेटियां, दो माह से दोहरा खर्च, समस... डीआरएम इलेवन ने अपने नाम की ट्रॉफी....इलेक्ट्रिक पॉवर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया

जिम की देखरेख क्या है, कितने लोग उपयोग करते है

डीआरएम रजनीश कुमार ने सीनियर, जूनियर इंस्टिट्यूट का किया निरीक्षण।
-जूनियर इंस्टिट्यूट सचिव व कोषाध्यक्ष से ली जानकारी।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। डीआरएम रजनीश कुमार ने शनिवार को दोपहर में अधिकारियों के साथ रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर व जूनियर इंस्टिट्यूट का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों जगह व्यवस्थाएं देखी। सीनियर इंस्टिट्यूट में लगी जिम का जायजा लिया। साथ मे मौजूद अधिकारियों को कमियां भी गिनाई।
मालूम हो कि दोनों इंस्टिट्यूट में बिजली सहित कुछ निर्माण के कार्य भी किए जाने है। रेल संगठन की पीएनएम में इसकी मांग के बाद मंजूरी दी गई थी।

निरीक्षण के लिए निकले डीआरएम अरुणोदय बाल मंदिर पहुंचे। इसके बाद जूनियर इंस्टिट्यूट गए। वहां उन्होंने सचिव अरविंद कुमार शर्मा से जिम के बारे में जानकारी ली। पूछा कि जिम का उपयोग कितने लोग करते है। ये खराब भी है क्या। शर्मा ने बताया कि कोरोना के बाद से कुछ दिनों बंद किया गया है। 2 माह पहले ही आयलिंग की गई। केवल सफाई कटना है। इसके बाद फिर से उपयोग की शुरुआत की जा सकती है।

क्रिकेट कोचिंग की भी ली जानकारी

डीआरएम ने सचिव शर्मा से ही क्रिकेट कोचिंग की जानकारी लेते पूछा कि यहां कोचिंग के कितने रुपए वसूले जाते है। इस पर शर्मा ने बताया कि क्रिकेट कोच द्वारा रेलवे कर्मचारी सहित गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जाती है। बाहरी बच्चों से 500 रुपए लिए जाते है। तब डीआरएम ने सवाल किया कि हिसाब कौन रखता है। इस पर शर्मा ने बताया कि इस राशि का पूरा हिसाब बाकायदा कोच ही रखते है। इस राशि से खिलाड़ियों के लिए ही खेल उपकरण व अन्य कोचिंग सामग्री ख़रीदी जाती है।
डीआरएम ने जूनियर इंस्टिट्यूट की अन्य व्यवस्था का भी जायजा लिवा। दो कमरे निर्माण की आवश्यकता बताने पर उन्होंने सीनियर डीईएन समन्वय अंकित गुप्ता को निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। डीईएन वर्क्सआलोक श्रीवास्तव को कल से ही काम शुरू करने को कहा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.