-इस्टीट्यूट में पंखे भी लगाने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया चाएगा।
-पीएनएम बैठक में 10 लिखित एवं 28 मौखिक मुद्दों पर चर्चा।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की प्रथम पीएनएम (स्थाई वार्ता तंत्र) की बैठक मंडल कार्यालय के समिति कक्ष में हुई। जिसमें लिखित के 10 एवं 28 मौखिक मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्य मद पर मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार एवं शाखा अधिकारियों ने सभी मुद्दे पर निर्णय लिए गए। सीनियर व जूनियर रेलवे इंस्टीट्यूट जल्दी ही रात में जगमगाने लगेंगे। अत्याधुनिक इलेक्ट्रिकल कार्य करने पर हुई सहमति। पंखे भी लगवाए जाएंगे।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
– घटला रेलवे कॉलोनी एवं टेकरा रेलवे कॉलोनी के पैदल पुल (बकरा पुल) एप्रोच रोड पूरी तरह जर्जर हो रहा था। उसके मरम्मत का कार्य का मुद्दा प्रमुखता से लिया गया। प्रशासन ने 26 अप्रैल से ही कार्य प्रारंभ करवा दिया है। यह शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा। इसके पश्चात डीजल शेड रोड के मरम्मत का कार्य भी करवाया जाएगा।
-मंडल के सभी रोड साइड सेक्शन में पानी की समस्या को लेकर चर्चा की गई। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा आदेश दिए गए कि रोड साइड के सभी हैंडपंप को शीघ्र सुधार किया जाएगा। जिन बोरिंग में पंप नहीं लगे है। शीघ्र पंप डालकर पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी।
-मंडल के सभी कार्यालय में जहां पर गर्मी के लिए कूलर की आवश्यकता है। वहां पर यूनिट इंचार्ज द्वारा ब्रांच अधिकारी को अपनी अपनी मांग भेजकर शीघ्र कूलर लगवाने की व्यवस्था करवाने के निर्देश जारी किए हैं।
-मंडल कार्यालय में के पानी की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा शीघ्र ही वाटर कूलर एवं नए आरो मशीन लगाने के लिए अधिकारी को व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
-रोडसाइड स्टेशनों की रेलवे कॉलोनी की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस संबंध में संबंधित अधिकारी को कैश इंप्रेस सेक्शन करवाकर स्टेशन अधीक्षक एवं सीएमआई को व्यवस्था करने के निर्देश जारी करवाने की बात कही है।
-स्पोर्ट्स कर्मचारी के लिए स्पेशल लीव स्वीकृति मैं जो विलंब होता था। उसमें शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए हैं। ताकि समय पर स्पेशल लीव स्वीकृत के आदेश संबंधित को मिल सके।
-शंभूपुरा डिपो में जो रेलवे आवास खाली पड़े हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को आवंटित करने के लिए एडीएन नीमच की जगह नए अधिकारी को नियुक्त करने की अनुशंसा की गई है। नए अध्यक्ष की नियुक्ति के पश्चात आवास आवंटित किए जाएंगे।
– मंदसौर स्टेशन की रेलवे कॉलोनी की बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई बढ़ाने के लिए शीघ्र ही प्लान तैयार कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। क्वार्टर में पानी की टंकियां शीघ्र लगवाई जाएगी।
-निशातपुरा यार्ड रतलाम मंडल का रनिंग स्टाफ उपलब्ध होने के उपरांत भोपाल मंडल के रनिंग स्टाफ द्वारा ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक से विस्तृत चर्चा की गई।जिसमें रतलाम मंडल के रनिंग स्टाफ उपलब्ध होने पर प्राथमिकता के आधार पर वर्किंग दिलवाई जाएगी। ऐसा आश्वासन दिया गया है।
-टीएमसी विभाग के कर्मचारियों को रोड साइड पर ब्लॉक समाप्त होने के पश्चात ट्रैक मशीन को साइडिंग में रखने के लिए अतिरिक्त रुकना पड़ता है। इसके लिए शीघ्र मशीन को साइडिंग में लगाने के लिए हरसंभव सुधार करने का आश्वासन दिया गया है।
-मंडल के असुरक्षित रेल आवासों को तोड़कर नए आवास बनाने एवं रेल आवास के रिपेयरिंग का कार्य फंड उपलब्ध करवाकर प्राथमिकता से किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारी को सीआईजी मीटिंग को प्रभावी बनाने के भी निर्देश जारी किए हैं।
– उज्जैन स्टेशन स्थित रेलवे होलीडे होम में अधिक रूम उपलब्ध कराने की मांग को मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा माना गया है जिसे शीघ्र ही स्थिति देखकर अतिरिक्त रूम उपलब्ध कराने की बात कही है।
-शुजालपुर एवं चितौड़गढ़, खण्डवा जिले सेक्शन में रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए अनुबंधित करने हेतु प्रशासनिक परेशानियों को शीघ्र ही दूर कर अनुबंधित करने की प्रक्रिया अविलंब कर दी जाएगी।
– गोधरा सेक्शन एवं खण्डवा सेक्शन के कर्मचारियों को रेलवे सीक करने के लिए गोधरा एवं खंडवा मध्य रेलवे हॉस्पिटल में व्यवस्था करवाई जाएगी एवं सीक हुए कर्मचारियों को फीट लेने क्रमशः दाहोद एवं डॉ.अंबेडकर नगर रेलवे हॉस्पिटल से लेना होगा
-लोकोमोटिव केयर सेंटर के कर्मचारियों के पीने के पानी की उपलब्धता एवं कार्यालय परिसर की साफ-सफाई के संबंध समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिए एजेंसी अनुबंधित किया जाएगा।
दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक मंडल अध्यक्ष एसएस शर्मा एवं मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारोठ के नेतृत्व में हुई। इसमें मंडल के शाखा पदाधिकारी, यूनियन के मंडलीय पदाधिकारी एवं शाखा पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह समस्त जानकारी मंडल प्रवक्ता अशोक तिवारी ने दी