-8 लाख रुपए कीमत के 50 मोबाइल पुलिस ने संबधित को लौटाए।
-अब तक गुम हुए 1 करोड़ 44 लाख कीमत के कुल 950 मोबाइल सौंपे
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पुलिस द्वारा सर्चिंग अभियान के तहत जिले में गुम हुए करीब 8 लाख रुपए कीमत के 50 मोबाइल लोगों को लौटाए। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। सर्चिंग करने पर ये मोबाइल मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में अन्य व्यक्तियों द्वारा चलाए जा रहे थे। उन व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि मोबाइल उन्हें रोड या अन्य स्थान पर गिरे पड़े मिले थे। हालांकि पुलिस जांच में सहयोग करने पर इनसे नरमी बरती गई। समझाईश दी गई कि भविष्य में गुम मोबाइल मिले तो निकटम थाने पर जमा करवाएं। बरामद सभी मोबाइलों में अधिकांश सेमसंग, विवों, रियलमी, रेडमी, ओपो कंपनियों के हैं।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा लोगों के मोबाइल गुम होने से हुए आर्थिक नुकसान को देखते गुम मोबाइल की बरामदगी के लिए अति. पुलिस अधीक्षक सुनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए बकायदा टीम नियुक्त की गई।
टीम को 10 हजार रुपए नगद ईनाम
गुम हुए मोबाइल बरामदगी में सायबर सेल के उप निरी. जितेन्द्र चौहान, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र.आर.मनमोहन शर्मा , प्र.आर. हिम्मतसिंह , आर. विपुल भावसार, आर. मयंक व्यास, आर. राहुल पाटीदार, आर. तुषार, एंव थाना दिनदयाल नगर रतलाम के आरक्षक आशीष धानक एंव संदीप कुमावत ने सराहनीय कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक बहुगुणा द्वारा टीम को 10 हजार रूपए नगद पुरस्कार की घोषणा की है।