आरपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता…परदा हटते ही दिखी चमकमाती ट्रॉफी, किया गया अनावरण
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे आरपीएफ ग्राउंड पर 25 मई से 1 जून तक आयोजित आरपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की चमचमाती ट्रॉफी का शनिवार को अनावरण किया गया। इसे लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें आयोजन समिति के सदस्यों ने टूर्नामेंट की जानकारी दी।
बता दें कि पिछले दिनों होटल श्री पैलेस में खिलाड़ियों के ऑक्शन की प्रक्रिया हुई थी। आठ टीमों के 16-16 खिलाड़ियों में भाग लिया तथा कुल 230 खिलाड़ी ने इस प्रकिया में भाग लिया था।
जानकारी देते हुए हरीश चांदवानी ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर पिछले दिनों नीलामी प्रकिया हुई। इसमें अधिकतम बोली सौरभ कुशवाह के लिए 6900 रुपए की लगाई गई थी।
कार्यक्रम में निमिष व्यास ने कहा कि टूर्नामेंट रेलवे के आरपीएफ ग्राउण्ड में होगा। यह शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। फैयाज मंसूरी ने भी संबोधित किया। आभार वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी ने माना।
इस मौके पर गौरव अजमेरा, मंसूरी, वाजिद खान, राजकुमार गुर्जर, वापी चौधरी, मुकेश शर्मा, यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर बारठ, मंडल अध्यक्ष ह्रदेश पांडेय, अरविंद शर्मा, आकिल खान, इश्तियाक खान सहित अन्य मौजूद रहे।