टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले… इंजीनियरिंग व टीआरओ ने जीते मैच, फाइनल में प्रवेश
-दूधिया रोशनी में खेला जाएगा फाइनल मैच।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। ऑल इण्डिया एस.सी./ एस.टी. रेलवे एम्प. एसो. द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में 11 अप्रैल को सेमीफाइल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइल मैच इंजीनियर और ऑल इंडिया एससीएसटी एसोसिएशन की बीच खेला गया। जिसमें इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने 94 रन बनाए। जवाब के खेलने उतरी एससी/एसटी एसोसिएशन की टीम 62 रन पर सिमट गई। यह मुकाबला इंजीनियरिंग ने 32 रनों से जीत लिया। दूसरा सेमीफाइल जीआरपी और टीआरओ की बीच खेला गया। जिसमें जीआरपी ने 87 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए टीआरओ टीम ने 88 बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियरिंग आनंद मुटाटकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वेरेएयू के मंडल मंत्री मनोहर बरोठ, अध्यक्ष हृदेश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, ओबीसी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सेन, मंडल मंत्री अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष चेतन सैनी, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुमेंद्र गौतम रहे। इस मौके पर आरसी वर्मा जोनल उपाध्यक्ष, पीएन वर्मा मंडल मंत्री. मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष रामावतार वर्मा, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश मीणा, अतिरिक्त मंडल मंत्री गगन छपरी, मंडल कोषाध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी, रामप्रकाश शाक्य, मोहनलाल मीना, मदनलाल, पवन मीणा मीना, विजय मीना, मुकेश मालवीया, प्रकाश बुनकर, प्रदीप महावर, नेमीचंद मीणा, हरिमोहन वर्मा, रविन्द्र वर्मा, कमलेश मीणा, बीपी बंसीवाल, सुरेश मीना, प्रेमकुमार, संजय मीना, सीताराम मीणा, कालूराम मीना मौजूद रहे।