न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रतलाम से इंदौर तबादला होकर जा रहे टीटीई (सीटीआई) सुनील मिश्रा को बिदाई दी गई। इस दौरान सहपाठियों ने इनके कर्तव्यों का बेहतरीन निर्वहन की प्रशंसा की। साथ ही इन्हें प्रतीक चिन्ह दिया गया।
कार्यक्रम इसरथुनी स्थित कॉटेज पर रखा गया।
दरअसल टीटीई मिश्रा इंदौर से पदोन्नत होकर रतलाम आए थे। यहां से आवधिक अवधि के बाद इनका गृहनगर इंदौर तबादला किया गया।
बिदाई समारोह में मेडिकल कॉलेज के चौकी प्रभारी सुनील सिंह, डिक्टर्स, रिटायर्ड सीटीआई आरकेएस राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मिश्रा को प्रतीक चिन्ह स्वरूप भगवान श्री राम की तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान कुम्भ दर्शन कर लौटे मदनलाल धाकड़ का भी स्वागत किया गया।