राजपूत समाज का परिचय सम्मेलन….एलईडी पर दिखाई देगी कुँवर व बाई सा की आभा, मंच पर देंगे विवाह के लिए परिचय
-425 युवक-युवतियों की फोटोयुक्त दर्ज जानकारी की पत्रिका का विमोचन भी होगा।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। एलईडी स्क्रीन पर विवाह योग्य कुँवर व बाई सा के आभामंडल की छटा दिखाई देगी। वहीं मंच पर वे अपने ठिकाने व योग्यता का परिचय देंगे। नजारा देखने व मौके पर शामिल होने दूर दराज के ठिकानों के समाजजन उपस्थित होंगे।
दरअसल श्री राजपूत नवयुवक मंडल न्यास एवं महिला मंडल रतलाम के तत्वाधान में 29 दिसंबर रविवार को विवाह योग्य राजपूत युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इसमें सुबह 11 से सायं 4 00 बजे तक युवक युवतियों संबंधी जानकारियां सांझा की जाएगी। कार्यक्रम सैलाना रोड स्थित बरबड़ परिसर स्थित विधायक सभागृह पर आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर शनिवार को मंडल के पदाधिकारियों द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
श्री राजपूत नवयुवक मंडल रतलाम के सचिव नरेंद्र सिंह सोलंकी ने जानकारी दी कि परिचय सम्मेलन के दौरान ‘परिचय दर्पण’ पत्रिका का विमोचन भी अतिथियों एवं समाजजनों द्वारा किया जाएगा। पत्रिका में लगभग 425 युवक-युवतियों की जानकारी फोटो सहित प्रकाशित की गई है।
इस अवसर पर बांसवाड़ा, जावरा, अलीराजपुर, मंदसौर, झाबुआ, बड़नगर, इंदौर, नागदा सहित अन्य स्थानों के भी राजपूत समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन स्थल पर बड़ी एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
श्री राजपूत नवयुवक मंडल रतलाम के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान व सचिव सोलंकी ने समाजजनों से समारोह में पघार कर समारोह को सफल बनाने की अपील की।