अंतर विद्यालयीन बॉक्सिंग प्रतियोगिता….14 विद्यालयों के 120 मुक्केबाजों ने दिखाई स्फूर्ति व ताकत, खूब छकाया, जीते मुकाबलें
-एक दिवसीय प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप न्यू तय्यबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा एक दिवसीय प्रथम आमंत्रण अंतर विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन न्यू तय्यबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेफी बाग सागौद रोड पर आयोजित किया गया।
बच्चों ने स्फूर्ति व ताकत दिखाते हुए आने मुकाबलें जीता। न्यू तय्यबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता।
इससे पहले उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह सोलंकी (जिला क्रीड़ा अधिकारी), रामचन्द्र तिवारी (पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी), मुर्तजा शाकिर प्राचार्य (न्यू तय्यबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल), राजेश कोठारी के आतिथ्य में हुआ। आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता रही। प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के 120 मुक्केबाजों ने अपने-अपने खेल का प्रदर्शन किया और अपने अपने विद्यालय के नाम को रोशन किया।
अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति अध्यक्ष सलमान खान, आयोजन समिति सचिव परवेश परमार, गौरव मेहता, अर्पित कुमावत, राहुल परमार, बबीता पांडे, समीक्षा परमार, अर्पिता रावल, अभिषेक गुर्जर, बबलू सिसोदिया ने किया l प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शोएब खान, इमरोज खान, राज परमार, समीक्षा परमार ने निभाई।
समापन के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि युवा समाज सेवी मदन सोनी, केहूल शाह (संचालक साइंस अकादमी), महेंद्र सिंह, अल्पेश कुमावत (संचालक अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट) के आतिथ्य में हुआ।
प्रतियोगिता 6 साल से लेकर 19 साल तक के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगित में अलग-अलग आयु वर्ग ओर वजन समूह में खिलाड़ी प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे है। उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप न्यू तय्यबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जीती। द्वितीय स्थान रतलाम पब्लिक स्कूल का रहा। तृतीय स्थान पर बोधि इंटरनेशनल स्कूल रतलाम ने अपना कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता का संचालन एकेडमी सचिव वीरेंद्र गुर्जर ने ओर आभार दीपेंद्र सिंह