Logo
ब्रेकिंग
अंतरविभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में इंजीनियरिंग, एससी/एसटी एसोसिएशन ने जीते मैच, अगले दौर में पहुंची ... रतलाम से जुड़ी खेल की बड़ी उपलब्‍ध‍ि...संजय वशिष्‍ठ भारतीय बास्‍केटबॉल टीम के चयनकर्ता मनोनित संध्‍या में ओपनिंग, दूधिया रोशनी में मारे शॉट....ओपनिंग-डे टीमों का बेहतरिंग प्रदर्शन,  खूब लगे चौके... टीटीई की ऐसी दादागिरी.... एडीआरएम के दिव्यांग माली से की गाली-गलौज, फ़ोटो व सीसीटीवी फुटेज से हुई पहच... सर्वब्राह्मण समाज का शपथ विधि समारोह, अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय व कार्यकारिणी लेगी शपथ सोमवार शाम से क्रिकेट का धूमधड़ाका.... शिमला कॉलोनी रेलवे ग्राउंड पर टेनिस बॉल  क्रिकेट टूर्नामेंट का... बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में आग से मचा हड़कंप, ट्रेन ठहरते ही कोच के यात्री नीचे उतर आए स्वर्ण नगरी में डीपी ज्वेलर्स की स्वर्णिम यात्रा.....रतलाम में दूसरे व सबसे बड़े शोरूम का 6 अप्रैल को... आक्रामक हुए रनिंग कर्मचारी....किसी कीमत बड़ौदा मंडल का क्रू स्वीकार नहीं, रतलाम मंडल नहीं आने देंगे एसबीआई इंदौर अंचल के उप महासचिव आज शहर की ब्रांच का दौरा करेंगे

अलर्ट का अवॉर्ड…. मालगाड़ी से निकल रहे थे आग के गोले, कर्व से देखा तो गार्ड ने अपनी पैसेंजर गाड़ी रुकवा ली

-ट्रेन मैनेजर गगन छपरी सहित 8 कर्मचारियों को दुर्घटना रोकने पर दिया गया अवॉर्ड।
न्‍यूज जंक्‍शन-18
रतलाम। रामगंज मंडल एवं झालावाड़ रोड के बीच चल रही पैसेंजर ट्रेन के गार्ड ने आगे मालगाड़ी से आग की लपटें निकलती देखी। तब उसने तुरंत ही वॉकीटॉकी से संपर्क कर अपनी पैसेंजर ट्रेन को मालगाड़ी के पहले ही कुछ दूरी पर रुकवाकर एक और हादसा टाला। इस सुझबूझ भरी त्‍वरितता दिखाने पर गार्ड ट्रेन मैनेजर गगन कुमार छपरी को रेल प्रशासन द्वारा सम्‍मानित किया गया। छपरी सहित ऐसे ही सतर्कता बरतने वाले आठ कर्मचारियों को भी एडीआरएम अशफाक अहमद के हाथों पुरस्कृत किया गया।
पहला मामला 1 जून 2024 को अप ट्रेन संख्‍या 19020 का है। इसमें रतलाम मुख्‍यालय पर कार्यरत पेसेंजर ट्रेन मैनेजर गगन छपरी ड़यूटी पर थे। रामगंज मंडी और झालावाड रोड के मध्य गोलाई में उन्‍होंने देखा कि झालावाड रोड स्टेशन की तरफ से आग के गोले उठ रहे है। उन्होंने अपने कार्य के प्रति निष्ठा दिखाते हुए तुरंत लोको पायलट को वॉकीटॉकी पर निर्देशित कर ट्रेन तुरंत खड़ी करवाई। ट्रेन खड़ी होने के पश्चात् दोनों ओर के स्टेशन मास्टर, कोटा कंट्रोलर तथा रतलाम कंट्रोलर को भी मोबाईल के द्वारा सूचना दी गई। ट्रेन काफी समय से खड़ी होने के कारण यात्री पास वाली लाइन पर आ गए। यात्रियों का व्यवहार भी उग्र हो गया। जिसे विनम्रता एवं संतोषजनक जवाब देकर समझया गया।
2. अन्‍य मामला 2 जून का है, जब पॉइंट्स मैन-ताजपुर राहुल कुमार सिंह द्वारा डाउन मालगाड़ी को ऑफ साइड से निगरानी कर रहे थे। उस समय इंजिन से 38 वीं वैगन का दरवाजा खुलकर बाहर की तरफ लटकता हुआ देखा गया। ट्रेन बिना गार्ड के चल रही थी। इसलिए स्‍थ‍ि‍ति भांपकर पॉइंट्स मैन ने तुरंत इसकी सूचना ताजपुर स्टेशन मास्टर दी। गाड़ी को अगले स्टेशन तराना रोड पर रुकवाया गया तथा पॉइंट्स मैन द्वारा खुले दरवाजे को बंद करवाया गया।
3. 5 जून 2024 को स्टेशन मास्टर पंच पिपलिया अखेसिंह कच्छवाहा द्वारा अप ट्रेन को वाच करते समय इंजिन से 14 वीं वैगन में हैंगिंग पार्ट देखा गया। स्टेशन मास्टर ने तुरंत इसकी सूचना बजरंगगढ़ स्टेशन मास्टर दी। गाड़ी को बजरंगगढ़ स्टेशन के आउटसाइड खड़ी करवाई तथा हैंगिंग पार्ट को सुरक्षित बंधवाकर रवाना किया गया।
4. 5 जून 24 को ही अप मालगाड़ी खाचरौद से सुबहह 08.37 बजे रनिंग थ्रू पास हो रही थी। तब ऑन ड्यूटी स्‍टेशन प्रबंधक रामकेश मीना ने ब्रेकवान से 30वीं वेगन का दरवाजा खुआ देखने पर एसएम और खंड नियंत्रक को सूचित किया ( गाड़ी बिना गार्ड थी )। 08.54 बजे स्‍टेशन पर गाड़ी खड़ी कर उक्त वेगन के दरवाजे कों पीपी कमलेश के द्वारा दरवाजा बंद कर 09.32 बजे गाड़ी का प्रस्थान किया।


5. 18 जून को डाउन गुड्स उसरा स्‍टेशन से रनिंग थ्रू पास हो रही थी। उस समय ऑन ड्यूटी पॉइंट्समैन मनीष कुमार ने एक कंटेनर का दरवाजा खुआ देखने पर कार्यरत स्टेशन मास्टर को सूचित किया। गाड़ी बिना गार्ड चल रही थी। जैकोट स्टेशन पर गाड़ी को खड़ा कर उक्त कंटेनर के दरवाजे को बंद कर गाड़ी का प्रस्थान किया।
6. 11 जुलाई 2024 को रेंटिया स्टेशन पर रामसिंह मेडा स्टेशन मास्टर के पद पर सुबह 6 से दोपहर 2 बजे की शिफ्ट में कार्यरत थे। अप मालगाड़ी लाइन नंबर 03 से रेंटिया स्टेशन से सुबह 7:47 बजे थ्रू पास हो रही थी। उस समय ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर रामसिंह मेडा द्वारा एक वैगन में हैंगिंग पार्ट देखा। यह ब्रेक से 37वीं वैगन (क्रमांक BTPN SC 4009114972) का था। जिसे ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर द्वारा वॉकीटॉकी से लोको पायलट एवं ट्रेन मेनेजर से बात नहीं होने पर त्वरित करवाई करते हुए एसएस को सूचित किया। एसएस द्वारा होम सिग्नल पुट बैक करते हुए आउट साइड रखकर पॉइंटसमैन की सहायता से हैंगिंग पार्ट बांधकर लूप लाइन में 08:11 बजे रिसीव किया गया। तब संरक्षित करके 08:45 बजे गाड़ी का प्रस्थान हुआ।
7. 19 जुलाई को बकानिया भँवरी -बांगरोद के बीच क्रेक मालगाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया। बकानिया भँवरी से बांगरोद के बीच की कुल दूरी 251.71 किमी है। जिसकी यात्रा 04 घंटे 4 0 मिनट में पूरी की गई। मालगाड़ी बकानिया भँवरी -बांगरोद की दूरी रिकार्ड समय में पूरी करने में कार्यरत उप मुख्य गाड़ी नियंत्रक गुड्स प्रमोद गुप्ता का विशेष योगदान रहा है।
8. डी.के.शर्मा ट्रेन मैनेजर मुख्यालय उज्जैन 15 व 16 जुलाई 24 को सीआरएस स्‍पेशल में ट्रेन मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। कालिसिन्ध स्टेशन पर गाड़ी खड़ी होने पर इनके द्वारा एसएलआर से तीसरे कोच के ब्रेक ब्लॉक शू मिसिंग पाया गया। इनके द्वारा तुरंत सीसीआर एवं डिप्‍टी पच्‍यूलिटि को नोट कराया गया। ट्रेन सीएंडडब्‍यू स्टाफ द्वारा उज्जैन में अटेंड किया गया।
सभी 08 कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक द्वारा अगस्‍त सुबह 11 बजे प्रशस्‍ति पत्र प्रदान किया गया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.