-स्तन कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शर्मा ने महिलाओं को स्वास्थ्य जागरूकता की दिखाई शपथ
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। अलकापुरी स्थित कम्यूनिटी परिसर में शुक्रवार को फाग उत्सव मनाया। इसका आयोजन पूर्व पार्षद श्रीमती वंदना अनिल पुरोहित द्वारा किया गया। क्षेत्रीय महिलाएं होली के गीत व राधा कृष्ण के भजनों पर झूम उठी। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली।
कार्यक्रम दोपहर 3 बजे शुरू हुआ। इसमें प्रसिद्ध भजन सम्राट पंडित गोपाल शर्मा ने अनवरत तीन घंटे से भी अधिक समय तक प्रस्तुति देकर समां बाध दिया।
सुमधुर भजनों पर हर कोई झूमता नाचता थिरकाता नजर आया। कार्यक्रम के बीच राधा कृष्ण के साथ ही सुदामा और गोपियों का चल समारोह ढोल धमाकों के साथ नायगांव स्थित गदा वाले हनुमान जी के मंदिर से निकाला गया। यह टैगोर कॉलोनी, जीत नगर होता हुआ अलकापुरी पिपलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। जिसमें प्रमुख रूप से मंगला पवार, सुनीता शेखावत, अनिता आचार्य, यशोदा पंवार,विनीता कोशिक, मंजुला शर्मा, प्रीति परिहार, ललिता शर्मा, अर्चना जोशी, शशि यादव, नूतन हरारिया, भारती गेलड़ा, स्मिता माली, संगीता पुरोहित आदि अनेकों महिलाएं सम्मलित हुई। मार्ग में हर्शुल अग्रवाल, संतोष पंवार गोलू , अंशुल परिहार, शिवम गुप्ता, नैतिक पुरोहित, भुरू गुप्ता, मनोज घोडेटा, लाभांश द्विवेदी आदि ने पुष्पवर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया। कार्यक्रम में दो जोड़ी राधा कृष्ण में कु.माही पवार व हर्षिता शर्मा ने राधा और कु. प्राकृति पवार व दक्षिता जैन ने कृष्ण बनी थी।
इससे पहले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्मिता शर्मा, विशेष अतिथि श्रीमती राजकुमारी अग्रवाल एवं फ़ाग उत्सव की आयोजक पूर्व पार्षद वंदना अनिल पुरोहित द्वारा भगवान श्रीकृष्ण राधा जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ. स्मिता शर्मा ने महिलओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वास्थ के प्रति जागरूक होना होगा। आंकड़े बताते है कि महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। हालांकि इससे डरने के बजाय जागरूकता की आवश्यकता है। हमें प्रारंभिक स्तर पर ही चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार करवाना चाहिए। श्रीमती शर्मा ने स्वास्थ के प्रति सजग रहने की शपथ भी दिलवाई।
समापन पर महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। सचालन एवं आभार सामजिक कार्यकर्ता अनिल पुरोहित द्वारा किया गया।