Logo
ब्रेकिंग
सर्वब्राह्मण समाज का शपथ विधि समारोह, अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय व कार्यकारिणी लेगी शपथ सोमवार शाम से क्रिकेट का धूमधड़ाका.... शिमला कॉलोनी रेलवे ग्राउंड पर टेनिस बॉल  क्रिकेट टूर्नामेंट का... बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस में आग से मचा हड़कंप, ट्रेन ठहरते ही कोच के यात्री नीचे उतर आए स्वर्ण नगरी में डीपी ज्वेलर्स की स्वर्णिम यात्रा.....रतलाम में दूसरे व सबसे बड़े शोरूम का 6 अप्रैल को... आक्रामक हुए रनिंग कर्मचारी....किसी कीमत बड़ौदा मंडल का क्रू स्वीकार नहीं, रतलाम मंडल नहीं आने देंगे एसबीआई इंदौर अंचल के उप महासचिव आज शहर की ब्रांच का दौरा करेंगे रतलाम प्रेस क्लब निवार्चन का बजा बिगुल : प्रेस क्लब अध्यक्ष, सचिव ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र न्यायालय में पेश, आतंकी फ़िरोज को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा, एनआईए पहुंची रतलाम पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को धमकीभरा मैसेज... फेसबुक पेज पर लिखा-घर से बाहर निकले तो जान का खतरा कंट्रोलर अब परिषद के कंट्रोल में..... आधा दर्जन रेलवे कंट्रोलर ने ली पीआरकेपी की सदस्यता

ये कैसा परीक्षा केंद्र….20 मीटर दूर टॉयलेट, विद्यार्थी तनाव में, एक्जामिनर ले रहे लंच ब्रेक के मजे

-केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र में लचर व्यवस्था से परीक्षार्थी परेशान

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रतलाम मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर स्थित केंद्रीय विद्यालय में बोर्ड परीक्षा का मात्र ऐसा केंद्र है। जहां परीक्षा में तनाव के चलते भले ही बच्चों की भूख-प्यास हवा हो रही है। लेकिन 3 घंटे की ड्यूटी के दौरान ही एक्जामिनर ने अपना लंच ब्रेक अनिवार्य कर लिया है। परीक्षा के दौरान दूसरी बदइंतजामी और अलग है। जिससे परेशान परीक्षार्थी खुलकर मुखर होने लगे है। इसके दीगर इन अव्यवस्थाओं की जानकारी स्कूल प्राचार्य से ली गई। तब सवालों से घिरे वे अपने बचाव में कुछ आरोप स्वीकारे तो कुछ को नकारते चले गए।
दरअसल सागोद रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय को भी 10वीं व 12वीं का परीक्षा केंद्र बनाया है। शिक्षा विभाग की व्यवस्था के मुताबिक श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी के करीब 130 बच्चें वहां परीक्षा देने जा रहे है। लेकिन परीक्षा केंद्र की लचर व्यवस्था व बदइंतजामी का शिकार विद्यार्थियों को होना पड़ रहा है।

20 मीटर दूर टॉयलेट, समय का व्यवधान

परीक्षार्थियों व पालकों ने बताया कि परीक्षा के दौरान टॉयलेट तक के सुगम इंतजाम नहीं है। स्कूल से बाहर आकर 20 से 25 मीटर दूर तक जाना-आना पड़ रहा है। परीक्षा मानक के मुताबिक टेबल कुर्सी भी नहीं। बैठने पर फ़ांस चुभ रही है। जबकि परीक्षा के लिए स्कूल का अच्छा फर्नीचर भी है। इसका उपयोग में किया जा सकता था। परीक्षा केंद्र पर एकेडमी टीचर्स के अलावा केंद्रीय विद्यालय के स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। बच्चों के मुताबिक सुबह 10 बजे कक्ष में पहुंचकर रिपोर्ट करना होती है। सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 तक परीक्षा का समय रहता है। वहां ड्यूटी दे रहे स्टाफ के एक्जामिनर्स बोर्ड परीक्षाओं को लेकर गंभीर नहीं लगते है। क्योंकि इन 3 घंटे के अंतराल में लगभग 12 बजे एक्जामिनर को भूख लगने लगती है। ऐसे में किसी अन्य को कक्ष में खड़ा कर करीब आधे घंटे के लिए लंच ब्रेक के लिए निकल जाते है। इसकी सच्चाई वहां लगे सीसीटीवी कैमरे आसानी से उगल सकते है।

मामले को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं

दरअसल शासकीय स्कूलों की व्यवस्थाओं में केंद्रीय स्कूल में पढ़ाई, स्तरीय स्टाफ सहित मैनेजमेंट पुख्ता रखने के सरकार के निर्देश है। वर्तमान में बोर्ड परीक्षाओं के सीबीएसई द्वारा केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य को केंद्र अधीक्षक तथा सहायक केंद्र अधीक्षक नई तैनाती की गई है। इसके लिए सीबीएसई द्वारा 3 घंटे ड्यूटी के लिए पृथक से भुगतान भी किए जाने के इंतजाम है। इसके विपरीत परीक्षाओं के लिए व्यवस्था माकूल व स्टाफ गम्भीर न रहने से सवाल खड़े होने लगे है।
इधर, मामले केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य रामदयाल चंदेल का कहना है कि परीक्षा के पहले से स्कूल बिल्डिंग का रिनोवेशन शुरू कर दिया था। करीब 20 मीटर की दूरी पर टॉयलेट के इंतजाम है। स्टाफ द्वारा परीक्षा के बीच मे लंच ब्रेक लेने की जानकारी नहीं है। इसके बारे में पूछताछ की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.