Logo
ब्रेकिंग
ऐसे थे क्रांतिकारी महान योद्धा....रानी दुर्गावती एवं राणा पूंजा भील, इनकी वीरता और बलिदान की कहानिया... ऐसी छेड़ी सेक्‍सोफोन की धून...किया मंत्रमुग्‍ध, फ‍िल्‍मी गानों की धून पर झुमे श्रोता बोनस की बल्ले-बल्ले....रेलवे कर्मचारियों के अलावा रिटायर्स के खातों में 100 फीसदी पहुंची राशि नवरात्रि की बढ़ी रौनक....घट स्थापना के बाद जमने लगे गरबे, पंडालों में उत्सवी माहौल दिल्ली में कर्मचारियों का हल्लाबोल.... मांग उठी, पुरानी पेंशन ही स्वीकार होगी, नही मंजूर है यूपीएस फोन में 17951 रुपए का मैसेज, खिले चेहरें...बोनस भुगतान में रतलाम मंडल फिर अव्वल, शाम 4.16 बजे प्रकिय... मची डीजल की लूटमार....मालगाड़ी टैंकर से भरा डीजल नालियों में बहा, लोग बर्तनों व कैन ने भर ले गए रोड नंबर 7 की ये सड़क... फर्म पर न तो कार्रवाई की, नहीं करवाई गई रिपेरिंग, अब बिल भुगतान की तैयारी घटना को छुपाना भारी पड़ा....सांई श्री स्कूल संचालक राकेश देसाई पर एफआईआर दर्ज रेल दुर्घटना....रतलाम में अपयार्ड में बेपटरी हुई मालगाड़ी, डाउन लाइन बाधित, दुर्घटना राहत ट्रेन मौके ...

ओल्ड पेंशन को लागू करने हरसंभव प्रयास किए जाएंगे

डीज़ल शेड में आयोजित गेट मीटिंग को संबोधित करते वेरेमसं महामंत्री काबर ने कहा।

न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ द्वारा शुक्रवार को डीजल शेड में गेट मीटिंग का आयोजन किया। इसमें महामंत्री व अध्यक्ष की मौजूदगी में जमकर प्रदर्शन किया। ओल्ड पेंशन को लागू करने के लिए पदाधिकारी ने हरसंभव प्रयास करने की बात दोहराई।
मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया कि सुबह डीजल शेड रतलाम में मजदूर संघ द्वारा एक गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें महामंत्री आरजी काबर द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।  इतना ही नहीं एकजुट होकर यह लड़ाई लड़नी होगी। जरुरत पड़ी तो हड़ताल करना पड़ेगी। अध्यक्ष शरीफ खान पठान, सहायक महामंत्री बी.के.गर्ग, मंडल मंत्री अभिलाष नागर, मंडल अध्यक्ष रफीक मंसुरी, मंडल उपाध्यक्ष अतुल सिंह राठौर ने सम्बोधित किया।
इस दौरान जे.सी. बैंक डायरेक्टर वाजिद खान, संयुक्त मंडल मंत्री चैतन्य चौधरी, रोशनलाल कौशल, सहायक मंडल मंत्री दीपक भारद्वाज, सचिन मिश्रा, महेन्द्र गौतम, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, सी.डब्ल्यू.सी. गौरव संत, महेन्द्र राठौर, एस.के.यादव, कैलाश नागदे, शाखा सचिव संजय कुमार, गौरव ठाकुर, दीपक गुप्ता, शाखा सचिव, आशाराम मीणा, हिमांशु पेटारे, विशाल गुप्ता, अरविन्द शर्मा, योगेश पाल, अशोक टंडन, अमित चैहान, इमरान खान, सुमित गर्ग, मोहित टांक, रणधीर सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.