शास्त्रीय संगीत से आह्लादित हुआ आदि-अनादि पर्व…रतलाम के कलाकार अक्षद ने उज्जैन महाकाल लोक में बिखेरी चमक
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रतलाम के शास्त्रीय गायन कलाकार अक्षद पंडित ने अपनी शास्त्रीय गायन कला की प्रस्तुति से उज्जैन महाकाल लोक में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। श्रोता मंत्रमुग्ध होते दिखाई किए।
मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जनजातिय कार्य विभाग तथा जिला प्रशासन उज्जैन के सहयोग से 27 से 30 मार्च 2025 तक महाकाल लोक परिसर में आदि अनादि पर्व आयोजित की गया। जिसमें 15 मार्च को रतलाम के युवा शास्त्रीय कलाकार अक्षद के गायन की प्रस्तुति थी। इनके साथ तबले पर संगत रतलाम के ही तल्लीन त्रिवेदी, मयूर भट्ट, हारमोनियम पर रतलाम के रोहित परिहार ने की।
बता दें कि अक्षद की माता शासकीय कन्या विभाग में संगीत की विभाग प्रमुख है। जबकि पिता भुवनेश पंडित पत्रकार तथा संगीत से जुड़े है।
अक्षद से देश-प्रदेश में कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।