Logo
ब्रेकिंग
बीएमएस की चुनावी हलचल...300 कार्यकर्ताओं के बीच तय रणनीति, समस्याओं पर हुआ मंथन ऐसी सादगी देखी नहीं कहीं....अति व्यस्ततम व्यक्ति जिला सूबेदार, परेशान ताला-चाबी बाबू, रेलवे में अनुश... आखिर आ धमकी विजिलेंस...मैटरनिटी लीव से बुलाकर स्टेनो एक्जॉम दिलाना महंगा पड़ा, जनेटर को मस्टर लेकर तल... श्रेष्ठ कार्य पर मिले पुरस्कार...38 रेलवे कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठ, एक-एक कर पहुंचे मंच पर, खिल उठे चेह... भारतीय रेलवे टीम का वर्ल्ड में परचम...बैडमिंटन में बनी चैंपियन, ग्रेड ब्रिटेन टीम को दी शिकस्त भाव की महाप्रसादी में भक्तों का लगा तांता....4 क्विंटल आलू से बनी फिंगर चिप्स, सैकड़ों ने उठाया लुफ्त नवरात्रि की नवरंगी सज्जा... 11 क्विंटल फूलों से सजी आकर्षक रंगोली, निहारते रहे सैकड़ों लोग साइडिंग की सुलह... समस्या को किया सांझा, सीनियर डीओएम बोले- बिल्कुल करेंगे चर्चा, कराएंगे वर्किंग की... और मौत को गले लगा लिया....ट्रैक पर चल रही थी, मेमू पैसेंजर आते ही टकराई, इंजिन में फंसी युवती नहीं माने तो सड़क पर उतरेंगे.... अड़ियल रवैया बर्दास्त नहीं, रनिंग कर्मचारी दूसरे मंडल की साइडिंग पर क...

ऑपरेटिंग का मिसमैनेजमेंट… डाउन की एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफॉर्म 5 के बजाय 6 पर, जनरल कोच रुक रहे डाट की पुल तक, यात्री परेशान

-प्लेटफॉर्म की अदला-बदली, रेल यात्रियों की आफत, मास्टर्स का अड़ियल रवैया
-हर रोज एन वक्त पर बदले जा रहे ट्रेनों के प्लेटफॉर्म।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। पश्चिम रेलवे जोन के रतलाम रेलवे स्टेशन पर ऑपरेटिंग का मिसमैनेजमेंट आम यात्रियों पर अब भारी पड़ने लगा है। यात्रियों को इससे आए दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एक बड़ी समस्या ट्रेनों के अमूमन रोज प्लेटफॉर्म बदले जाना तथा दूसरी परेशानी डाउन की एक्सप्रेस ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 6 पर ठहराने की है। ट्रेनों के पिछले जनरल कोच डाट की पुलिया के आसपास रुकते है। वहां से यात्रियों को पैदल आना पड़ रहा है। यात्रियों की समस्या के निदान की स्टेशन अधिकारियों तक सूचना पहुंचाई गई। लेकिन मास्टर्स के अड़ियल रवैए से नतीजा कुछ नहीं निकला।
मालूम हो कि रेलवे स्टेशन से रोज 30 से 40 हजार यात्री गुजरते है। करीब 15 से 20 हजार यात्री रोज रतलाम स्टेशन से चढ़ते-उतरते ही। यहां ट्रेनों के एन वक्त पर प्लेटफॉर्म बदल दिए जाने से यात्रियों की फ़जीहत होने लगी है।

6 नंबर पर सिंग्नल बीच स्टेशन पर इसलिए समस्या

तय व्यवस्था के मुताबिक डाउन की लोकल ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर तथा मुंबई सहित गुजरात के शहरों से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ठहराया जाता है। बताया जा रहा है कि मथुरा पैसेंजर का दाहोद तक विस्तार किया गया। इसके बाद से इस ट्रेन को प्लेटफॉर्म 5 पर रोक रहे है। जबकि एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर ठहराया जा रहा है।
यहां समस्या यह है कि 6 नंबर पर सिंग्नल इस प्लेटफॉर्म के नजदीक है। इंजिन वहां ठहराने पर जनरल कोच दूरी पर यानी डाट की पुल के आसपास तक जाते है। वहां से यात्रियों को चलकर आना पड़ता है। वहीं 5 नंबर पर सिंग्नल आगे तक होने से यहां सभी कोच आसानी से पूरे प्लेटफॉर्म पर आ जाते है। इससे समस्या नहीं रहती है।

40 मिनट पहले यात्रियों को सूचना जरूरी

ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदलने के पहले पर्याप्त समय में सूचना प्रसारित करना जरूरी है। यहां एन वक्त पर ट्रेनों के ठहराव बदल दिए जाते है। रिटायर्ड स्टेशन मास्टर के मुताबिक करीब 30 से 40 मिनिट के दरमियान प्लेटफॉर्म बदलने के लिए अलाउंस किया जाता है। इससे यात्री अलर्ट होकर समय पूर्व यथास्थान पहुंच सके। इसके विपरित ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बगैर ठोस वजह के इधर उधर कर दिए गए। मामले में नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों की अधिकता व उनके समय बचाने के लिए कुछ मौकों पर प्लेटफॉर्म बदलना जरूरी होता है।

इन तारीखों में प्लेटफॉर्म 4 नंबर की ट्रेनों के बदले गए स्थान

12912 हरिद्वार-बलसाड़ 13/6
22467 गांधीनगर 13/6
14490 अहमदाबाद 13/6
09184 मुंबई-बनारस 15/6
12948 अजीमाबाद 15/6
01492 पुणे स्पेशल 16/6
12472 कटरा 19/6
19038 अवध 19/6
19490 गोरखपुर 21/6
09448 अहमदाबाद 22/6
22654 तिरुवेंद्रम 24/6
01919 आगरा 26/6
09466 दरभंगा 02/7
22934 जयपुर 02/7
20962 उधना 04/7
20946 एकता नगर 04/7
01919 आगरा 05/7
09076 काटगोदाम 05/7
22634 तिरुवेंद्रम 06/7

Leave A Reply

Your email address will not be published.