Logo
ब्रेकिंग
रोटरी क्लब प्राइम वर्ष 2024-25..... कीर्ति बड़जात्या अध्यक्ष एवं गौतम मूणत सचिव मनोनीत रेलवे इंस्टिट्यूट चुनाव हलचल....मजदूर संघ को था इंतजार, यूनियन ने खोले अपने पत्ते, लगाई मोहर फ़ख़रे के अब ये आलम... मजदूर संघ छोड़ परिषद का हार पहना, ज्वाइन होते ही बने इंदौर ब्रांच अध्यक्ष बाबा बर्फानी की जय....तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना 29 जून को बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए करेगा चढ़ा... दशरथ के खिलाफ प्रकरण दर्ज...इंजिन में फैले खून की धुलाई के लिए 30 मिनट ट्रेन लेट, बगैर सफाई की रवाना जम्मूतवी एक्सप्रेस में फेरी की बात को लेकर चाकूबाजी, चार वेंडर आपस में भिड़े, एक गंभीर घायल अंततः हुई कार्रवाई, सांसे थमी....जांच एजेंसी व विभाग की खींचतान को विराम, रिपोर्ट के दबाव में जारी क... भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु....श्री कालिका माता मंदिर परिसर में सजा श्री श्याम बाबा का दरबार  उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार.... डिजिटल स्क्रीन पर नाम का अनाउंस होते ही गूंजती रही तालियां, ट्रॉफी ... बुजुर्ग आरोपी गिरफ्तार....गलत नियत से महिला को खाने में नशे की दी गोली, जबर्दस्ती करने पर विरोध किया...

उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार…. डिजिटल स्क्रीन पर नाम का अनाउंस होते ही गूंजती रही तालियां, ट्रॉफी व नगद राशि से किया सम्मान

-प्रेस क्लब द्वारा आयोजित उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार में अतिथियों के अलावा मौजूद रहे गणमान्य लोग।

-आमंत्रित की गई प्रविष्ठियों में श्रेष्ठ खबरों के आधार पर किया गया चयन।

न्यूज़ जंक्शन-18

रतलाम। अपनी पैनी नजर, निर्भीक अंदाज व तीखी कलम से खबरों के माध्यम से समाज, शासन व प्रशासन को जागरूक कर कामों को सार्थक व सकारात्मक दिशा दिलाने वाले पत्रकार साथियों को रविवार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डिजिटल स्क्रीन पर घोषणाएं हुई तो जेएमडी पैलेस का हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
रतलाम प्रेस क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के हाथों सम्मान किया गया।

बुलाई गई प्रविष्ठियों के निर्णायक ललित उपमन्यु, सुधीर गोरे, हर्षवर्धन प्रकाश, सचिन बोंदरिया सहित भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा नेता प्रवीण सोनी, संस्था अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा “बंटी” मंचासीन रहे।
वर्ष 2023 में पत्रकारिता में श्रेष्ठ खबरों के साथ आवेदक का न्यायपूर्ण चयन वरिष्ठ निर्णायकों ने किया। समारोह के दौरान दिवंगत पत्रकार साथियों के नाम पर अवार्ड देने के साथ ही परिजनों को भी आमंत्रित किया गया।


आयोजन में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार एवं शहर के गणमान्य लोगों ने करतल ध्वनि से विजेताओं का सम्मान बढ़ाया।
पत्रकार सम्मान समारोह में निगम अध्यक्ष मनीष शर्मा, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, समाजसेवी ललित दख, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपल्व जैन, एमआईसी सदस्य, भगतसिंह भदौरिया, जवाहर व्यायाम शाला के गौरव जाट, सूरज जाट, गोविंद काकानी, पवन सोमानी, मयूर पुरोहित, निलेश गांधी, निमिष व्यास, यतेंद्र भारद्वाज, मनीष शर्मा, मोहन मुरलीवाला, जयेश राठौर, अनुज शर्मा, मदन सोनी, शैलेंद्र सिंह अठाना, संजय दवे, मंसूरअली पटौदी, सय्यद मुख्तार शेरानी, गजेंद्र सिंह राठौर, त्रिभुवनेश भारद्वाज, सुनील पारिख, सुनील जैन, अनवर कादरी, डॉ. दिनेश भूरिया, एनके पाटीदार, सीएसपी अभिनव वारंगे, डीएसपी अजय सारवान, टीआई समेत इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, जावरा, सैलाना, पिपलौदा सहित जिले भर के पत्रकार और समाज के लोग मौजूद रहे। संचालन अदिति मिश्रा और दिव्यराज सिंह राठौर ने किया।

इन्होंने आगामी पुरस्कार देने की घोषणाएं की

स्पर्धा की निष्पक्षता और समारोह की गरिमा देखकर आयोजन में मौजूद वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अगले वर्ष से पुरस्कार देने की घोषणा की। इसमें आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ सदस्य रमेश टांक ने आंचलिक पत्रकारों के लिए अगले वर्ष से पुरस्कार की घोषणा की। वरिष्ठ पत्रकार प्रियेश कोठारी ने माता श्रीमती राजल देवी की स्मृति में, लगन शर्मा ने अपने पिता गजानन शर्मा (माय डियर) की स्मृति में, सचिन बोंदरिया ने कृषक जगत की ओर से कृषि पर उत्कृष्ट खबर पर पुरस्कार की घोषणा की। साथ ही खेल प्रशिक्षक अनुज शर्मा ने खेलों पर श्रेष्ठ खबर पर पुरस्कार की घोषणा की।
कार्यक्रम में मंत्री काश्यप ने पत्रकार कल्याण कोष के लिए ढाई लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार जवाहर व्यायाम शाला और अम्बर परिवार की ओर से सूरज जाट और गौरव जाट ने भी 1 लाख रुपए की घोषणा की।
चैतन्य काश्यप फाउंडेशन, जीडी अस्पताल और डॉ. लेखराज पाटीदार, प्रवीण सोनी, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, किसान नेता डीपी धाकड़, समाजसेवी मदन सोनी, प्रितेश गादिया, गौरव सतवानी, अनिल पिपाड़ा, विजय जैन, सुरेंद्र भाटी, मंसूरअली पटौदी, निमिष व्यास आदि ने भी सहयोग दिया।

इन्हें मिला पुरस्कार

प्रिंट मीडिया से पुरस्कार

-कमल सिंह जादव ने स्व. अमृत नलवाया स्मृति पुरस्कार।
-शिवेंद्र दुबे ने स्व. तेजमल लोढ़ा स्मृति पुरस्कार।
-विकल्प मेहता ने स्व. पारस मूणत स्मृति पुरस्कार

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ये पुरस्कृत

-सुधीर जैन को स्व. रामनाथ शुक्ल स्मृति पुरस्कार।
-अमित निगम को स्व. रविंद्र भट्ट स्मृति पुरस्कार।
-साजिद खान और राजेंद्र केलवा ने स्व. शांतिलाल कांठेड़ स्मृति पुरस्कार।

डिजिटल मीडिया श्रेणी में इन्हें नवाज

-असीम राज पांडेय को स्व. रमेश शर्मा स्मृति पुरस्कार।
-नीरज कुमार शुक्ला को स्व. कैलाश बरमेचा स्मृति पुरस्कार
-केके शर्मा और दिव्यराज सिंह राठौर को स्व. इंदरमल कटारिया स्मृति पुरस्कार।

फोटोग्राफी में ये पुरस्कार

-स्वदेश शर्मा को भगवतीलाल केलवा स्मृति पुरस्कार।

ग्रामीण पत्रकारिता में अव्वल

-वीरेंद्र त्रिवेदी को स्व. ओमप्रकाश दवे स्मृति पुरस्कार।
-सौरभ कोठारी को स्व. लक्ष्मीदेवी मूणत स्मृति पुरस्कार।

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी

वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। स्व. बी. एल. मीणा एवं स्व. वंदना मीणा स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड।

इन्होंने पुरस्कार का बढ़ाया मान

लाईफ टाईम अवार्ड प्राप्त करने वाले शरद जोशी ने पत्रकार कल्याण कोष के लिए पुरस्कार में जीती हुई राशि प्रदान कर अपने पुरस्कार का और मां बढ़ाया।
साथ ही शिवेंद्र दुबे ने अपनी माताश्री नलिनी दुबे की स्मृति में पुरस्कार की राशि दी। असीमराज पाण्डेय ने भी अपनी बहन अंशु पाण्डेय की स्मृति में राशि प्रदान दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.