-अंबिका नगर में फैली दहशत, दो घंटे से बिजली गुल।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। अंबिका नगर स्थित बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग ने क्षेत्र में दहशत फैला दी। अचानक लगी आग ने मिनटों में विकराल रूप ले लिया। आग लगते ही बिजली गुल हो गई। घबराए रहवासियों ने बिजली कंपनी में सूचना दी। लेकिन देर तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा।
घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है। रहवासियों के मुताबिक फाल्ट के बाद ट्रांसफार्मर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते लपटें निकलने लगी। ख़बर लिखे जाने तक आग स्वतः नहीं बुझ सकी। रहवासियों के मुताबिक आग ट्रांसफार्मर में लगने से इसे पानी या अन्य तरीकों से काबू पाना मुश्किल था। दो घंटे से बिजली गुल है। गर्मी में लोग परेशान होते रहे।