डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को इस तरह किया याद….जाति, धर्म, पंथ तथा छुआछूत से दूर रहें, सभी धर्मो का सम्मान करें
-रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को समारोहपूर्वक मनाई 133वीं जन्म जयंती।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। महू रोड रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे प्रशिक्षण संस्थान (एमडीडीटीआई) में सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोहपूर्वक मनाई। बाबा साहब के वक्तव्य देकर उन्हें याद किया गया।
मालूम हो कि 14 अप्रैल बाबा साहब की 133वीं जन्म जयंती थी। लेकिन रविवार का अवकाश होने आए संस्थान में 15 अप्रैल को मुख्य प्रशिक्षक कुशल पाल सिंह के नेतृत्व में आयोजन किया गया। सर्वप्रथम केपी सिंह एवं नरेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
संबोधन में इन्होंने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके आदर्शों पर चलकर हमें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए। जाति, धर्म, पंथ तथा छुआछूत से दूर रहकर सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए।
संस्थान में कार्यरत कर्मचारी संतोष बैरवा ने बताया कि हमें बाबा साहब के आदर्शो एवं कदमों पर चलकर उच्च पदों पर आसीन होकर देश का नाम रोशन करना है। आगे बढ़ने के लिए त्याग करना आवश्यक होता है। मुश्किलों का धैर्यपूर्वक सामना करना चाहिए। इस दौरान संस्थान में कार्यरत नरेन्द्र सिंह सोलंकी, संजय भावसार, जेके मिश्रा, योगेन्द्र राठौर, विजय पंवार, जगदीश कौशल एवं संस्थान में प्रशिक्षणरत 100 कर्मचारी उपस्थित रहे।