-प्रतियोगिता बालक बालिका वर्ग में 27 जिलों की 35 टीमें शामिल।
-मुख्य अतिथि डीआरएम रजनीश कुमार की मौजूदगी में शुभारंभ।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रतलाम कॉरपोरेशन एरिया बास्केटबॉल संगठन द्वारा आयोजित 18 वर्षीय बालक एवं बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डीआरएम रजनीश कुमार रहे। पहला उद्घाटक मैच इंदौर की टीम ने जीता।
प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 27 जिलों की 35 टीम में भाग ले रही हे। एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील अजमेरा, सचिव सुरेंद्र सिंह धीमन, प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया कि 4 से 8 नवंबर तक राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट खेल मैदान पर आयोजित की जा रही है। जिसमें देवास, जबलपुर ,इंदौर, उज्जैन, भोपाल, मंदसौर, रतलाम, सागर, नीमच, झाबुआ जिले की टीमें भाग ले रही है। इनमें कई राष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन कर रहे हे।
स्पर्धा का शुभारंभ शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन अधिकारी अजय बी ठाकुर, मेडिकल कॉलेज डीन जितेंद्र गुप्ता, इप्का अधिकारी दिनेश सियाल, डीसी ज्वेलर्स के विकास कटारिया, सौरभ छाजेड़ के आतिथ्य में हुआ।
सभी परिस्थितियों में प्रदर्शन करें, वहीं श्रेष्ठ खिलाड़ी
शुभारंभ पर अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष सुशील अजमेरा, सचिव सुरेंद्र सिंह धीमन उपाध्यक्ष देवेंद्र वाधवा, अब्दुल सलाम, अमित अय्यर, सबा खान, प्रकाश मिश्रा, गीता मर्दवाल, नीता इसरानी, महेंद्र सिंह गौतम, उषा गुप्ता, विक्रम बाथव, राकेश शर्मा , राजे खान, सर्वेश माथुर आदि ने किया। संबोधित करते हुए अतिथि मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी वही है जो सभी परिस्थितियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करें देश का नाम रोशन करें। स्पर्धा के प्रारंभ में आतिशबाजी की गई तथा गुब्बारे उड़ाए गए। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इंदौर भोपाल के बीच पहला मैच, इंदौर जीता
पहला मैच इंदौर कॉरपोरेशन तथा आरसीसी भोपाल टीम के मध्य खेला गया। जिसमें इंदौर कॉरपोरेशन की टीम 40-11 से विजेता रही। स्पर्धा के निर्णायक संजय गुर्जर, शुभम दवे, देवेंद्र सिंह, अमित गुर्जर, अनामिका जोशी, रोहित कुमार व अमित तिवारी थे। संचालन ने किया व आभार सुशील अजमेरा ने माना।