Logo
ब्रेकिंग
रेलवे इंस्टिट्यूट पर अब ऑनलाइन बुकिंग, डीआरएम व सीनियर डीपीओ के हाथों क्यूआर कोड जारी टेबलों का खेल...एक मैदान में खो-खो, दूसरे में खो करना ही भूले..., दोबारा करने लगे जेब गरम..., रेलवे ... ये महानगर की शक्ल में बढ़ता रतलाम है...? बारिश ने खोली पोल, वार्ड में गांव जैसी स्थिति डॉन के इंस्टा आईडी पर वाइरल ऑडियो से सनसनी...महिला ने चर्चा में रतलाम के कांग्रेसी नेता को लेकर लगाए... राॅयल काॅलेज के बी.सी.ए. एवं बी.कॉम. का विक्रम वि.वि. परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एक सूची जारी, दूसरी का इंतजार... राजकोट मंडल ने ली सीएमआई के तबादला की सुध, रतलाम में सालों से टेबल ... ये भी सेल्यूट की बात है....ड्यूटी पर लौट रहे जवानों को टीटीई करा रहे चाय-नाश्ता आरपीएल का धूमधड़ाका 25 से...ऑक्शन में सौरभ कुशवाह के लिए सर्वाधिक ऊंची (6900 रुपए) बोली ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह...

नशे के खिलाफ एसपी का एक्शन: चिता पार्टी की मीटिंग में कहा-शोहरत वाले संदिग्ध लोगों पर मुखबिर लगाए

-बैठक में सभी को शहर में अवैध मादक पदार्थ पर सूचना संकलित कर कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देश

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एक्शन मोड़ में आए है। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर चिता पार्टी की ताबड़तोड़ बैठक ली। इसमें शहर के चारों थानों के 10 चीता पार्टियों के सभी जवान शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि अवैध मादक पदार्थों के विक्रय और उपयोग के संबंध में सूचनाएं प्राप्त कर उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएं। क्षेत्र के जितने भी ऐसे पूर्व अपराधी है, जिनकी शोहरत है। वर्तमान समय में शोहरत वाले जितने भी संदिग्ध व्यक्ति हैं, जो कि अवैध मादक पदार्थ (चरस,गांजा, स्मैक आदि ) का व्यापार कर रहे हैं। उन पर मुखबिर सूचना तंत्र विकसित कर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट कहा गया कि अवैध मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करवाने वाली चिता पार्टियों को पुरुस्कृत किया जाएगा। परंतु यदि वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने पर थाने के अतिरिक्त किसी अन्य टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के संबंध में कार्रवाई की। तब संबंधित बिट प्रभारी/चिता पार्टी पर कठोर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी चिता पार्टी से क्षेत्र के संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी भी ली गई। सभी चिता पार्टी को बीट में अवैध मादक पदार्थों पर की गई कार्यवाही के संबंध में हर 4 दिन में प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान को अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई करने के दौरान चिता पार्टी द्वारा किए गए कार्य निष्पादन के संबंध में गोपनीय प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.