-श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट व श्री शिव आराधना महोत्सव आयोजन समिति द्वारा रूपरेखा तैयार।
-पदाधिकारियों ने पत्रकावार्ता में दी दो माह के आयोजनो की जानकारी।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। जप-तप व आराधना के लिए विशेष महत्व वाले पुरुषोत्तम मास पर कालिका माता प्रांगण में दो माह तक धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। इसमें कथा, भजनों के अलावा पार्थिव शिव लिंग निर्माण सहित पूजा अर्चना का दौर चलेगा। इसमें श्रद्धालुओं के बैठने के लिए वाटरप्रूफ डोम तैयार किया जाएगा।
यह जानकारी श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजाराम मोतियानी व श्री शिव आराधना महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहनलाल भट्ट ने दी।
भट्ट ने बताया कि 4 जुलाई से 30 अगस्त तक रोज सुबह 9 से दोपहर1 बजे तक मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण व पूजन के बाद शाम को विसर्जित किया जाएगा। 4 जुलाई मंगलवार दोपहर 4 बजे पूज्य किरीट भाई के प्रवचन होंगे।
5 जुलाई से 8 जुलाई तक दोपहर 3 बजे से पंडित अनिरुद्ध मुरारी द्वारा नानीबाई का मायरा आयोजन किया जाएगा। 8 जुलाई से 16 जुलाई तक दोपहर 3 बजे तक श्री शिव महापुराण स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी महाराज के श्रीमुख से होगी। 19 जुलाई से 25 जुलाई तक श्री भागवत महापुराण तथा 5 अगस्त से 13 अगस्त तक श्रीमद देवी भागवत का आयोजन होगा। इसके लिए प्रांगण में वाटरप्रूफ डोम तैयार किया जाएगा।
मोतियानी ने कहा कि आयोजन को लेकर किसी से कोई धनराशि या आर्थिक सहायता नही ली जा रही है। बल्कि आयोजन समिति द्वारा स्वयं के इंतजामों से खर्च किया जाएगा। कालिका माता ट्रस्ट की जमीनों को लेकर उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ज़मीनों को अधीन करने जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क में है। इस मौके पर हरीश कुमार बिंदल, अजय चौहान सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। कैलाश व्यास ने अपने संचालन में पुरुषोत्तम मास के महत्व और विस्तार के जानकारी दी।
अनिरुद्ध मुरारी ने गाया भजन
इस मौके पर ट्रस्ट पदाधिकारी के आग्रह पर भजन गायक अनिरुद्ध मुरारी ने भजन की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।