-बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने समीक्षा में दी जानकारी।
-कहा-आरडीएसएस के कार्य समय से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किए जाएं।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। जिले के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सुविधाओं में इजाफा करने के लिए 130 करोड़ के कार्य करवाए जाएंगे। इसमे 9 ग्रिड आरडीएसएस के तहत बनेंगे। साथ ही लाइन बदलने सहित अन्य तमाम काम किए जाएंगे।
यह जानकारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने जानकारी देते कहा। तोमर के निर्देश पर विभिन्न जिलों में विद्युत अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण योजना (आरडीएसएस) के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसी श्रृंखला में गुरुवार को रतलाम जिले की समीक्षा करने अधीक्षण यंत्री मुख्यालय डीके पाटीदार रतलाम आए।
इस दौरान ली गई मीटिंग में बताया गया कि वित्तीय 2023-24 और 2024-25 के दौरान रतलाम जिले में 130 करोड़ के कार्य करवाए जाएंगे। कई कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। इन कार्यों को समय पर करने व गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए। जिले में कुल 9 ग्रिड आरडीएसएस के तहत बनना है। इसके अलावा फीडरों के विभक्तिकरण, केबलीकरण, नए तार डालना, सैकड़ों ट्रांसफार्मर स्थापित करना, केपिसीटर बैंक आदि कार्य शामिल हैं। मीटिंग में अधीक्षण यंत्री एससी वर्मा ने जिले की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में कार्यपालन यंत्री विनोवा तिवारी, शैलेद्र गुप्ता, अमित पटेल, महेन्द्र मेड़ा समेत अन्य इंजीनियर उपस्थित थे।