-बर्थडे बैनर पर विधायक प्रोजेक्ट होने वाले पूर्व पार्षद अरुण राव ने प्रदेशाध्यक्ष से की मांग।
-पार्टी की घोर अनुशासनहीनता व प्रोटेकाल उल्लंघन का लगाया आरोप।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के रतलाम आगमन पर पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी गुट के नेताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। मगर, शहर विधायक चेतन्य काश्यप सहित इनसे जुड़े क़रीबी नेताओं ने अदद दूरी बनाए रखी।
भाजपा के ही प्रमुख नेताओं की विजयवर्गीय के समक्ष अनुपस्थिति को मुद्दा बना लिया गया है। इसे देखते प्रोटेकाल का उल्लंघन व घोर अनुशासनहीनता मानते इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की गई है। इस मामले में पूर्व पार्षद अरुण राव ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को पत्र लिखा गया है।
मालूम हो कि अरुण राव हाल ही में चर्चा में आए जब बर्थडे बैनर पर प्रशंसकों द्वारा उन्हें विधायक उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग की गई थी। इस पर पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने उन्हें अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा गया था।
पूर्व पार्षद राव ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा को भेजे गए पत्र में लिखा कि राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय के रतलाम आगमन से लेकर उनके जाने तक जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल सहित अन्य पदाधिकारी दूर तक नहीं दिखाई दिए। जबकि पार्टी प्रोटोकाल के तहत पार्टी के इन जिम्मेदारों को अपने वरिस्ठ नेता के साथ उपस्थित रहना था। हालांकि किसी को कोई आवश्यक निजी काम हो सकता था। लेकिन सारे जनप्रतिनिधि, पदाधिकारियों, जिलाध्यक्ष को निजी काम आना संभव नहीं है। पार्टी प्रोटोकाल को तोड़ऩा शर्मनाक है। इससे कार्यकर्ताओं सहित जनता में गलत संदेश गया है। यहां तक कि पैलेस रोड स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर भी दिनभर ताला जड़ा रहा। पार्टी के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक स्थिति और क्या हो सकती है।
राव के मुताबिक कोई कितना बड़ा नेता हो, पार्टी अनुशासन से ऊपर नहीं हो सकता। अनुशासन भंग करने वालों के खिलाफ पार्टी संविधान के अनुसार तत्काल कार्यवाही की जाए। इससे कि भविष्य में इस तरह पार्टी प्रोटोकाल तोड़ऩे की कोई हिम्मत नहीं जुटा सके।
कोठारी निवास पर विजयवर्गीय से ये नेता मिले
कोठारी निवास पर विजयवर्गीय से ये नेता मिले
राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय के रतलाम आगमन पर पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पर सौजन्य भेट की। इस अवसर पर महेन्द्र कोठारी, प्रेम उपाध्याय, अशोक चौटाला, सुनीता यादें, मथुरा लाल डामर, अशोक पोरवाल, ललित कोठारी, दिनेश पोरवाल, झमक भरगट, शरद जोशी, चन्दन पिरोदिया, सुरेश गोरेचा, मनीष शर्मा, यतेंद्र भारद्वाज, जयेश राठौर, गोपाल सोलंकी, धर्मेन्द्र अग्रवाल, राजेंद्र मौर्य, दिनेश राठौर, अरूण राव, देवशंकर पांडे, बलविंदर सोढ़ी, तपन शर्मा, महेंद्र भरकुनदिया, नीरज परमार, राजेश कटारिया, महेश सोलंकी, कन्हैयालाल डगवाल, इरशाद मंसूरी, मसरूफ, राजेश जैन, सुंदर वर्मा, राजेश पांडेय, राजेश माहेश्वरी, फकीर चंद चौधरी, रणजीत राठौर, मेहरबान सिंह, तोलीराम शर्मा, विवेक, अन्नु, पवन शर्मा, राजेश चौहान, राकेश धबायी, वैभव शर्मा, राकेश पंवार, अनिल यादव, वैभव व्यास, जगदीश व्यास, अजय टांक, कमलेश मालवीय, आशुतोष, गोपाल के सोनी, डॉ. आशीष तिवारी, अशोक चौहान, किशोर पिंजरावत, ईश्वर पांचाल, श्रेणिक जैन, कैलाश गुज्जर, गोपाल गहलोत, जितेन्द्र राव, दिनेश सोलंकी, वीरेन्द्र कोठारी, मनोज कोठारी, अनिल कोठारी, पंकज कोठारी, अजीत गुगलिया, राजेंद्र मंडोत, बबलू मूणत, विजय कटारिया, आकाश कोठारी, आशीष कोठारी, भावेश कोठारी, प्रखर कोठारी, शुभम कोठारी, पुरू कोठारी, दीपक चोपड़ा, निलेश मेहता, सचिन संघवी, अनिल गांधी, आशीष बाफना, विनोद गांधी, राकेश कांठेड़, रूपेश लूणावत, मनीष मंडलेचा, राजेश चौहान, राकेश धबायी, वैभव शर्मा, राकेश पंवार, अनिल यादव, वैबव व्यास सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।