-डबलिंग प्रोजेक्ट के अलावा यार्ड रिमॉडलिंग व स्टेशन डेवलपमेंट में लगेगा फंड।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेलवे का बजट पारित होने के बाद रतलाम रेल मंडल की झोली में इस सप्ताह 1306 करोड़ रुपए आए आए है। मिले फंड का उपयोग रेलवे की मंडल में चल रही विकास योजनाओं के लिए किया जाएगा। इससे इन योजनाओं को स्पीड मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि बजट की कमी के चलते विभिन्न कामों में लगे ठेकेदारों के बिल अब तक अटके हुए थे। वहीं कुछ मदों में बिल भी पास करने में अड़चनें आ रही थी।
बता दें कि रेल बजट में विभिन्न कामों के लिए अलग अलग कामो के लिए फंड की घोषणा की जाती हैं। फंड मिलने पर इसका उपयोग किया जाता है। केन्दीय बजट में रेल बजट पारीत किया गया। इसके बाद से रतलाम मंडल के लिए घोषित राशि का इंतजार किया जा रहा था।
डबलिंग व रिमॉडलिंग के लिए लगेगा फंड
रेल मंडल को मिले 1306 करोड़ रुपए फंड का उपयोग रेल मंडल की डबलिंग प्रोजेक्ट के अलावा यार्ड रिमॉडलिंग व स्टेशन डेवलपमेंट में लगेगा। रेलवे ने यात्री सुविधा के लिए स्टेशन डेवलपमेंट योजना की शुरुआत की है। रतलाम सहित रेल मंडल के अन्य स्टेशन पर सुविधाओं में इस मद से इजाफा किया जाएगा।
बंद हुआ था क्रिस सॉफ्टवेयर
रेल बजट पारित होने के बावजूद फंड के अभाव में ठेकेदारों के कई तरह के बिल अटके हुए थे। विभागीय कामकाज में भी सामान्य बिलों को भी रोकने के आदेश जारी किए गए थे। इतना ही नहीं विभागीय सॉफ्टवेयर क्रिस भी बंद कर दिया गया था। मामले में पीआरओ खेमराज मीना का कहना है कि बजट के फंड आवंटन की विभागीय नियमित प्रक्रिया है।