Logo
ब्रेकिंग
टिकिट चेकिंग सेवा के बेमिसाल 36 साल...स्पोर्ट्समेन से सीटीआई तक का सफर पूरा, कर्तव्यनिष्ठा के पर्याय... डिजिटली अनुकंपा नियुक्ति में रतलाम मंडल इंडियन रेलवे में अव्वल, दिवंगत की संतान को दी गई नौकरी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नरेंद्र सिंह सोलंकी को दिया गया मैन ऑफ द मंथ का पुरस्कार रेलवे के इस फैसले से जनरल श्रेणी के यात्रियों को परेशान.... ट्रेनों में चारों जनरल कोच पीछे जोड़े, भट... समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए हमें शिक्षा में समग्र समाविष्ट होना जरूरी-मंजूलता जादौन तुमको हमारी उमर लग जाए....संगीत निशा में शहर के सिंगर्स में पेश किए बेहतरीन नग़मे 500 विद्यार्थियों को सीधे जॉब… ऐतिहासिक रहा राॅयल काॅलेज द्वारा आयोजित मेगा रोजगार मेला जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला आज रॉयल कॉलेज में, देश के 90अधिक संस्थान होंगे शामिल, सीधे मिलेगा रोजगा... 40 से अधिक रेल कर्मचारियों ने मजदूर संघ छोड़कर यूनियन की सदस्यता ग्रहण की मजदूर संघ के हुए यूनियन के नरेंद्र सोलंकी... ढोल के साथ संघ कार्यालय पहुंचे, मंडल मंत्री अभिलाष नागर...

रेलवे के इस फैसले से जनरल श्रेणी के यात्रियों को परेशान…. ट्रेनों में चारों जनरल कोच पीछे जोड़े, भटक रहे हैं आम यात्री

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। इन दिनों जनरल श्रेणी के यात्रियों को जनरल कोच में सवार होने के लिए आगे से पीछे की ओर भागमभाग करना पड़ रही है। खोजबीन के बाद उन्हें जनरल कोच सीधे पीछे यानी गार्ड कोच की ओर मिल रहे है।
यह परेशानी रेलवे के रैक मैनेजमेंट की विसंगतियों के चलते यात्रियों को उठानी पड़ रही है।
दरअसल पहले सभी ट्रेनों में दो जनरल कोच आगे व दो कोच पीछे की ओर जुड़े रहते थे। अब चारों कोच गार्ड कोच के पास जोड़े जा रहे है।


इस बदलाव की अधिकांश यात्रियों को जानकारी नहीं है। ऐसे में ट्रेन आने पर लगेज के साथ यात्रियों को इंजिन की ओर से पीछे की ओर भागना पड़ रहा है। बुजुर्ग, महिला व बच्चों की परेशानी ज्यादा है। इनके साथ हादसे की भी आशंका बनी रहती है।
इस बदलाव के बाद बड़ी लापरवाही प्रचार-प्रसार की है। यात्री रमेश मालवीय बताते है कि दाहोद जाने के लिए देहरादून एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होने वे बीमारी पिता को लेकर खड़े थे। ट्रेन आने के बाद उन्हें टीटीई ने कहा कि जनरल कोच पीछे लगे है। इसकी रेलवे द्वारा न सूचना जारी नही करवाई, नहीं इसके बारे में अनाउंस किया गया।
तीन ट्रेन को छोड़कर बाकी में बदलाव:- रेलवे द्वारा अधिकांश ट्रेनों में यह बदलाव कर चारों जनरल कोच पीछे कर दिए। रतलाम से निकलने वाली महज तीन ट्रेन पश्चिम एक्सप्रेस, मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस और गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस शेष बची है। इन ट्रेनों में भी जल्दी बदलाव की आशंका है। मामले में ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारी का कहना है कि शंटिंग की सुविधा के चलते रेलवे बोर्ड द्वारा लिया गया यह फैसले है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.