-शाम 7.45 बजे की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, खंगाले फुटेज।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। दो बत्ती डीआरएम ऑफिस के सामने शराब दुकान पर अज्ञात युवाओं ने लुटपाट कर हुड़दंग मचाई। सेल्समैन के साथ मारपीट की, गल्ले से रुपए छीने तथा शराब की बोतलें हाथ मे लिए भाग निकले। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर फुटेज खंगाले। 21 दिसंबर शनिवार को मुख्यमंत्री शहर में है। इसलिए पुलिस घटना को लेकर अलर्ट हो गई है।
घटना शुक्रवार शाम करीब 7.45 की है। डीआरएम ऑफिस के सामने स्थित शराब दुकान पर अचानक आधा दर्जन युवक पहुंचे। बाहर से हाथ डालकर लोहे का गेट खोला व घुसते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। अंदर शराब की बोतलें फोड़ी, खोके में रखे नोट लपके तथा भाग निकले। भागते हुए भी बोतल सड़क पर फोड़ दी। घटना के बाद सभी आरोपी भाग निकले।
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन फुटेज निकाले तथा प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई शुरु की। घटना में सेल्समैन पप्पू ने बताया कि उसने सभी युवकों को पहली बार देखा है। इससे पहले कोई किसी तरह का विबाद नही हुआ। हाथ मे लोहे की राड़ लिए दुकान में घुसते ही मारपीट के साथ ही नोट बटोरने शुरू कर दिए। बोतले भी लेकर डाट की पुलिया की ओर पैदल भाग निकले।