न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रतलाम मंडल की सिविल डिफेंस टीम ने मुंबई में अपनी नाटक कला से खासा प्रभावित किया। खास इसलिए कि रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटना से बचाव का संदेश देती नाट्य प्रस्तुति दी गई।
मौका था सिविल डिफेंस डे का। इसमें टीम के इंचार्ज संजय राजावत व परेड कमांडर अखिलेश वर्मा की मौजूदगी में प्रदर्शन किया गया। जोन के जीएम व एडीजीएम ने प्रशंसा की।
रतलाम से शशिकांत शर्मा, आशीष नागदे, कोशल यादव, राहुल गुजर, पवन श्रीवास्तव आदि लोगों ने भाग लिया।
टीम में दाहोद से चेतन नाइक, विमल, दीपक भाई आदि मौजूद रहे। सभी ने साथ मिलकर प्रोग्राम को सफल बनाया।