इंदौर के बहुचर्चित संदीप तेल हत्याकांड के आरोपी सुधाकर राव मराठा 5 साल बाद जेल से रिहा, पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेका
-न्यूज जंक्शन-18 से मराठा ने कहा-हमें कांग्रेस कार्यकाल में षड्यंत्रपूर्वक झूठे प्रकरण में फंसाया गया।
जलज शर्मा
रतलाम। इंदौर में 5 साल पहले हुए बहुचर्चित संदीप तेल हत्याकांड के आरोपी सुधाकर राव मराठा को जमानत मिली है। दो दिन पूर्व जेल से रिहा होने के बाद मराठा ने रविवार को मंदसौर पहुंचकर बकायदा पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान मराठा से मिलने व स्वागत का सिलसिला भी चला। इसमें युवा सहित सामाजिक संगठनों के लोगों ने शामिल होकर स्वागत किया। वहां मराठा ने संबोधित भी किया।
फ़ोटो-सुधाकर राव मराठा।
मालूम हो कि इंदौर में 5000 करोड़ संपति के मालिक संदीप तेल हत्याकांड के अलावा रतलाम में हुई हत्याओं में भी मराठा का नाम उभरकर आया था। ऐसे में मराठा की छबि मालवा सहित प्रदेश स्तर पर डॉन के रूप में निर्मित होने लगी।
हालांकि मराठा खुद के मिशन को राष्ट्रवाद से जोड़कर संघ विचारधारा के साथ काम करने की बात कहते है।
हमसे छद्म लड़ाई लड़ी जा रही है
न्यूज जंक्शन-18 से फोन पर विशेष चर्चा में सुधाकर राव मराठा ने कहा कि मैं करीब साढ़े पांच साल बाद कृष्ण मंदिर (कारावास) से रिहा हुआ हूं। वर्ष 2018 में कांग्रेस कार्यकाल में मुझे व मेरे साथियों को जबरन झूठे प्रकरण लादकर कांग्रेस सरकार द्वारा फंसाया गया है। बल्कि उल्टे मेरे साथियों पर विशेष वर्ग द्वारा जानलेवा हमले किए गए है। मराठा ने कहा कि 1999 से संघ विचारधारा के मुताबिक राष्ट्रवाद मिशन पर काम कर रहा हूं। रतलाम में संघ के जिला शारीरिक प्रमुख जगदीश पाटीदार, बजरंग दल के कपिल राठौड़, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तरुण सांखला सहित अन्य शहरों में भी हत्याएं की गई। हसमें अप्रत्यक्ष रूप से छद्म लड़ाई लड़ी जा रही है। इसमें कुछ जयचंद भी शामिल है। इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सोशल मीडिया पर डॉन, इंस्टाग्राम पर वीडियो
इधर, जेल से छुटने के बाद मराठा ने अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर दो वीडियो भी अपलोड किए। इसमें मंदसौर से जुड़े राजस्थान व गुजरात राज्य में विशेष वर्ग के लोगों द्वारा अफीम की तस्करी से कमाई का करोड़ों रूपया देश विरोधी गतिविधियों में लगाने सहित अन्य आरोप भी लगाए गए। दो दिन में बड़ी संख्या में फ़ॉलोअर्स बढ़ने की बात कही जा रही है। इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो में मराठा अपनी बात को खुले रूप से कही तो लहज़ा किसी मंझे हुए नेता से कम नहीं दिखाई दे रहा है।
रतलाम सहित आसपास शहरों से पहुंचे लोग
मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे मराठा से मिलने रतलाम सहित आसपास शहरों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मराठा सहित शैलेन्द्र पंवार का स्वागत भी किया गया। इंदौर से श्याम साहू, लोकेश शर्मा, मनोहर वर्मा, देवीलाल जाट, देवेंद्र गुर्जर, मनीष मीणा, प्रेम सोनी, जय दलोदिया, विनायक उपाध्याय, राजवर्धन गुर्जर, रतलाम से शेरसिंह, राजराजेश्वरी ग्रुप के सुनील दुबे, रतलाम आरबीएस ग्रुप के राम बाबू शर्मा, आशीष बाबू गौसर, शिवम शर्मा, देवेंद्र सोनगरा, पवन पटेल, देवास से रोहित सूर्यवंशी, जीतू रघुवंशी, रवि राज चौहान, सूरज चौहान सहित देवास, इंदौर से कई लोग मौजूद थे।