सोमवार शाम से क्रिकेट का धूमधड़ाका…. शिमला कॉलोनी रेलवे ग्राउंड पर टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का ओपनिंग
– ऑल इंडिया एसएसी/एसटी एसोसिएशन के आयोजन, डीआरएम अश्वनी कुमार करेंगे ओपनिंग।
न्यूज जंक्शन-18
रतलाम। शहर में 7 अप्रैल 2025 सोमवार की शाम आरपीएफ के हरेभरे मैदान में क्रिकेट का धूमधड़ाका शुरू होगा। शाम पांच बजे शिमला कॉलोनी स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर एसटीएसई एसोसिएशन द्वारा इस वर्ष भी अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
दरअसल ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉइज एसोसिएशन द्वारा भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के उपलक्ष में 7 अप्रेल से यह आयोजन किया जाएगा।
इसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार द्वारा सायंकाल 4 बजे किया जाएगा। इस मौके पर सभी शाखा अधिकारी मौजूद रहेंगे।
एसोसिएशन के जोनल वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरसी वर्मा ने बताया कि पहला मैच टीमसी और इलेक्ट्रिक पावर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद क्रमवार मैच खेले जाएंगे।
मंडल अध्यक्ष रामावतार वर्मा, मंडल मंत्री पीएन वर्मा, मंडल कार्यकारी अध्चक्ष मुकेश कुमार मीना, अतिरिक्त मंडल सचिव गगन छपरी, कोषाध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी एवं समस्त एसोसिएशन के मंडल एवं ब्रांच पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने कर्मचारियों सहित आमजनों से अपील की है कि टूर्नामेंट में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौंसला आफजाई करें।