-शुजालपुर स्टेशन पर रैक का टूटा कपलिंग।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। मालवा एक्सप्रेस के डिब्बे दो भागों में बट जाने से यात्रियों के मुसीबतें बढ़ गई। यह वाकिया शनिवार को शुजालपुर स्टेशन औऱ बाद में बेरछा स्टेशन पर भी हुआ। डिब्बों को जोड़ने के बाद ट्रेन आगे रवाना हो सकी।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अंबेडकर नगर (महू) से माता वैष्णो देवी (कटरा) जाने वाली मालवा एक्सप्रेस के डिब्बों का कपलिंग खुल गया। इस वजह से इंजिन के पास जुड़े दो जनरल डिब्बे अलग हो गए तथा ट्रेन दो भागों में बट गई।
यात्रियों के मुताबिक कपलिंग को जोड़ने के बाद ट्रेन रवाना की गई। लेकिन 10 मिनट बाद ही बेरछा स्टेशन पर दोबारा कपलिंग खुल गया। सीएन्डब्ल्यू कर्मचारी द्वारा कपलिंग जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन शाम 5.50 बजे रवाना हो सकी।