-डीआरएम के बंगले के ठीक पास के बंगले में हो गई वारदात।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। रेल मंडल में कार्यरत मंडल रेल प्रबंधक (डीसीएम) के घर चोरी की वारदात हो गई। चोर दरवाज़ा तोड़कर घर मे घुसे। वारदात के वक्त अधिकारी शहर से बाहर गए है। सीसीटीवी कैमरे से लिंक मोबाइल फोन की ऑपरेटिंग के जरिए अधिकारी को इसकी जानकारी लगी। जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई गई है।
यह वारदात 24 घंटे सुरक्षा निगरानी में रहने वाले अति सुरक्षित डीआरएम रजनीश कुमार के बंगले के ठीक पास डीसीएम अमित कुमार साहनी के बंगले नंबर 966 में यह वारदात हुई है।
डीसीएम साहनी के मुताबिक वे शहर से बाहर है। बंगमे के सीसीटीवी कैमरे से मोबाइल में ऑपरेटिंग है। सुबह जब मोबाइल में कैमरों की जांच की तो दरवाजा टूटा दिखाई दिया। रिकार्डिंग देखी तो सुबह करीब 4 बजे बंगले में घुसे चोर हुए कैमरे में दिखाई दिए है। शुक्रवार-शनिवार रात घर में घुसते दो लड़कों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े और आड़ में चोरी की। कैमरे में चोर का चेहरा साफ-साफ दिखाई दिया। अधिकारी के रतलाम पहुंचने पर पता चलेगा कि चोरी में कितना नुकसान हुआ है।
कंट्रोल में सूचना देकर जीआरपी में कराई शिकायत
डीसीएम साहनी ने वारदात की सूचना डीआरएम ऑफिस स्थित कंट्रोल में सूचना दी। कंट्रोल के माध्यम से जीआरपी से शिकायत दर्ज कराई। साथ ही आरपीएफ़ में भी इसके संबंध में अवगत कराया गया।
आरपीएफ़ ड्यूटी फिर भी चोरों के हौसले बुलंद
घटना डीआरएम के बंगले के ठीक पास की है। दरअसल डीआरएम के बंगले में 24 घंटे आरपीएफ़ की पाली में ड्यूटी रहती है। इसके बात भी वारदात को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। इससे पहले डीआरएम बंगले के अगल बगल में चंदन पेड़ भी चोरी हुए है।