Logo
ब्रेकिंग
अनुकंपा नियुक्ति की पीड़ा...पीड़ित नौकरी का राग अलापते रहे, बड़े साहब सुनते रहे राग भैरवी नई कहानी...? विधायक कमलेश्वर को मुख्यमंत्री शिवराज ने खिलाई मिठाई, दी जीत की बधाई सुरक्षा 'कवच' के साथ 2024 से बड़ौदा-नागदा के बीच चलेगी '160 की गति' से ट्रेनें एमडीडीटीआई संस्थान में मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस, पौधरोपण कर डॉ. अम्बेडकर को किया याद टायर बस्ट होते ही पेड़ से जा टकराई कार, बाल-बाल बचा चालक भा गए भैयाजी...रतलाम के मन में भैयाजी, जनता के मन में भरोसा... ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजनीति की जाए, तो जनता सर आंखों पर बिठाती है - विधायक चेतन्य काश्यप 5 विधानसभा सीटों में से 4 पर भाजपा की जीत, सैलाना से डोडियार ने बाजी मारी मैं और मेरी कविता रेलवे मटेरियल विभाग की घूसखोरी...12 स्थानों पर तलाशी में मिले काली कमाई के सबूत, आरोपी आज होंगे न्या...

गुरुकुल की योजना इसलिए जरूरी कि नई पीढ़ी को शस्त्र-शास्त्र, वेद- पुराण एवं संस्कृत ज्ञान हो सके

-दसनाम गोस्वामी समाज सेवा समिति की बैठक बरबड़ में आयोजित की गई।
-गोस्वामी समाज को संगठित करने पर बैठक में की गई चर्चा।

न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। नई पीढ़ी को शस्त्र-शास्त्र, वेद-पुराण एवं संस्कृत ज्ञान में पारंगत हो। इस परम्परा के लिए जागरूक करते हुए गुरुकुल की योजना बनाना जरूरी है।
श्रीदसनाम गोस्वामी समाज की बैठक का आयोजन रविवार सुबह बरबड़ हनुमान मंदिर स्थित हॉल में किया गया। जिसमें समाजजनों ने सर्वानुमति से इन मुद्दों पर चर्चा कर सर्वानुमति से सहमति दी गई।
यह चर्चा की गई कि रतलाम मंडल के संपूर्ण गोस्वामी समाज को एक स्थान पर एकत्रित किया जाए। गोस्वामी समाज को संगठित करने के लिए हर व्यक्ति में समाज के प्रति सेवा, सहयोग और समर्पण का भाव उत्पन्न किया जाए।
बैठक में समाज की प्रतिभाओं व वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से मंडल के महत भंवर गिरी गोस्वामी, श्री दसनाम गोस्वामी, समाज सेवा समिति अध्यक्ष प्रकाशगिरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष दशरथगिरी गोस्वामी, सचिव विनोदगिरी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष मुकेशभारती गोस्वामी, संयुक्त सचिव जसवंतगिरी गोस्वामीमहेंद्र गिरी, शिव भारती, उमरावगिरी, विक्रमगिरी, संजय पूरी, रमेश गिरी, मुकेश पूरी, अरविन्द भारती आदि समिति सदस्य और समाजजन उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ एवं युवाओं का सम्मान भी किया गया।
बैठक में फैसला लिया गया कि समाधि स्थल की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाए। समिति का उद्देश्य गोस्वामी समाज को संगठित और सशक्त बनाना है। साथ ही समाधि स्थल नहीं होने पर जमीन की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम मंगलवार 20 जून को ज्ञापन भी दिया जाएगा। समिति के सभी सदस्य शामिल होकर समाज को नई दिशा में आगे बढ़ाने के लिए एकत्र होकर ज्ञापन में शामिल हो।

समाज की प्रतिभाओं को करेंगे सम्मानित

बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई कि समाज की प्रतिभाओं तथा समाज सेवा में योगदान देने वाले महंत जनों का सम्मान किया जाए। हर गांव में गोस्वामी समाज के लिए समाधि स्थल की भूमि आवंटित कराने के साथ ही समाज की नई पीढ़ी को शस्त्र-शास्त्र, वेद-पुराण एवं संस्कृत ज्ञान में परम्परा के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए गुरुकुल की योजना के अलावा समाज की एक धर्मशाला हो इसके लिए कार्य योजना बनाना होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.