-उज्जैन स्टेशन निकलने के बाद हुआ हादसा, मौके पर दमकल पहुंची
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के पॉवर कार में रविवार शाम को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घबराए यात्री एक-एककर कोच से नीचे उतर आए। सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड बुलवाया गया। तब जाकर काबू पाया जा सका। उज्जैन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भी रवाना की गई थी।
मामला रेल मंडल से जुड़ा है। इसलिए मंडल के अधिकारी हरकत में आ गए तथा सूचनाएं आदान प्रदान करना शुरू की।
यह घटना शाम 5 बजे की है। ट्रेन संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर उज्जैन स्टेशन से निर्धारित स्टॉपेज के बाद रवाना हुई। यह किलोमीटर 82/18 तक पहुंची और इंजिन के पास जुड़े पॉवर कार में अचानक आग लग गई। इंजिन से जुड़े पावर कार के ठीक बाद यात्री कोच जुड़ा था। इसलिए अंदर सवार यात्री घबरा गए।
इधर, पॉवर कार से आग की लपटें निकलने लगी। इसकी भनक लगते ही उसमें सवार तकनीकी स्टाफ ने फौरन रतलाम स्थित कंट्रोल व गार्ड को सूचना दी।
इसके बाद उज्जैन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को रवाना किया। साथ ही मौके पर फायर बिग्रेड भेजकर आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद शंटिंग खोलकर पॉवर कार को रैक से अलग किया।
डीआरएम अश्वनी कुमार द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर एडीआरएम अशफाक अहमद, सीनियर डीओएम तथा एओएम को सूचनाएं दी गई। मामले में फिलहाल सामने नही आया कि आग कैसे लगी।
ख़बर लिखे जाने तक ट्रेन मौके पर ही खड़ी है। वहीं सिंगल ट्रैक होने से शंटिंग के देरी के चलते ट्रेन दोबारा रवाना होने में देरी की संभावना जताई जा रही है।