Logo
ब्रेकिंग
ये भी सेल्यूट की बात है....ड्यूटी पर लौट रहे जवानों को टीटीई करा रहे चाय-नाश्ता आरपीएल का धूमधड़ाका 25 से...ऑक्शन में सौरभ कुशवाह के लिए सर्वाधिक ऊंची (6900 रुपए) बोली ये यात्री सुविधा के इंतजाम या खूद का लाभ….हम निवाला बनाकर डकार रहे रेलवे फंड। ट्रेन वर्किंग विवाद....देश के हालात को देखते आंदोलन आज शाम स्थगित, लेकिन समझौता नहीं, संघर्ष जारी रह... ब्रेकिंग, अभी-अभी....अशफाक की जगह अक्षय होंगे रतलाम मंडल के नए एडीआरएम, तबादला आदेश जारी विरोध में उठी आवाज़....पेंशन अदालत रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए, सूचनाएं कर्मचारी संगठनों को दे रहे, क... सिविल डिफेंस का मॉक ड्रिल... 100 से अधिक वालंटियर ने घायलों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया भारत-पाक के बीच कोल्ड वॉर....रतलाम में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, टेकरा कॉलोनी में बजेगा सायरन वर्किंग विवाद को सुलझाने में मुख्यालय नाकाम, नाराज रेल कर्मचारी विफ़रे, भूख हड़ताल शुरू की यासीन खान को भेजा जेल...चोरी के मामले में स्थाई वारंटी था, शास्त्री नगर में छुपे होने की सूचना मिली,...

नया रेलवे स्टाफ कैंटीन…लजीज खाना व स्वादिष्ट नाश्ता शुरू, कर्मचारी अब परिसर के अंदर, बाहर के वेंडर्स पर बैन

-अप्रैल में मिली कर्मचारियों को कैंटीन की सौगात। रेलवे ने दिया 5 साल का ठेका।
न्यूज़ जंक्शन-18
रतलाम। दो बत्ती स्थित डीआरएम ऑफिस परिसर में नए कलेवर में स्टाफ कैंटीन की शुरूआत की गई है। रेलवे द्वारा ठेका देने के बाद बकायदा इस माह इसकी शुरुआत कर दी गई है। सालों से रेलवे द्वारा दोस्ती नाम से कैंटीन संचालित किया जा रहा था। लेकिन संसाधन सिमटने से कर्मचारियों के वेतन के रूप के रेलवे को बड़ा खर्च वहन करना पड़ रहा था। जबकि इससे होने वाली आय नगण्य हो चली थी। इसे देखते हुए रेलवे ने ठेका देकर संचालित करना ही मुनासिफ समझा। इसके बाद कार्मिक विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर वाणिज्य विभाग ने टेंडर की कार्यवाही की। अब फर्म द्वारा किफायती दाम में स्वादिष्ट नाश्ता दिया जा रहा। बल्कि 100 रुपए में लजीज खाना भी परोसा जा रहा है।


मालूम हो कि कैंटीन संचालन में करीब तीन से चार कर्मचारी नियुक्त थे। इससे इनकी करीब 30 लाख रुपए साल वेतन के रूप में खर्च वहन करना पड़ रहा था। हालात यह थे कि कुछ सालों से नाश्ता व खाना भी बंद कर दिया गया था। कैंटीन में कर्मचारियों को केवल चाय व कॉफी ही मिल रही थी।

2.80 लाख रुपए सालाना आय

रेलवे को कैंटीन संचालन के नाम पर फर्म से 2.80 लाख रुपए सालाना की आय होगी। इसके लिए 5 साल का ठेका दिया गया है। रेलवे की शर्तों के मुताबिक कैंटीन संचालित करना होगा। इसके विपरित पूर्व में रेलवे को कैंटीन कर्मचारियों के नाम पर खर्च वहन करना पड़ रहा था। यहां के कर्मचारियों की सेवाएं अब अन्य विभागों में लेने से राहत भी मिल रही है।

बाहर नाश्ता तलाशने की झंझट से मुक्ति

कैंटीन शुरू होने के बाद अब रेलवे कर्मचारियों को बाहर चाय, नाश्ता तलाशने की झंझट से मुक्ति मिली है। साथ ही रेलवे ने बाहर से चाय वेंडर्स को अंदर चाय लाना भी प्रतिबंधित कर दिया है। दरअसल दूसरे स्टेशनों से आने वाले कर्मचारियों को कैंटीन से विशेष लाभ मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.